अपने इलाके के नज़दीकी ग्रोसरी स्टोर्स और फार्मेसी की जानकारी पाएं मिनटों में

अपने इलाके के नज़दीकी ग्रोसरी स्टोर्स और फार्मेसी की जानकारी पाएं मिनटों में

देश भर में लॉकडाउन चल रहा है जिसे बढ़ा कर 3 मई तक कर दिया गया है। कुछ लोगों के लिए अपने करीब ग्रोसरी स्टोर्स या फार्मेसी के बारे में जानना मुश्किल हो सकता है जो ऑपरेशनल हों। ऐसे में लॉकडाउन के दौरान नई सर्विस Covid Maps को लॉन्च किया गया है जिससे लोग अपने करीब फार्मेसी, ग्रोसरी स्टोर्स और ATM आदि का पता लगा सकते हैं। Covid Maps एक क्राउड सोर्स्ड सर्विस है जो किसी इलाके में मौजूद एसेंशियल सेवा प्रदाता की जानकारी देता है और यह जानकारी यूज़र इनपुट द्वारा इकट्ठी की जाती है।

यह ऐप यूज़र्स को नया स्टोर ऐड करने की सहूलियत भी देता है और साथ ही यूज़र्स सेनिटेशन प्रोसेस, उपलब्ध स्टॉक और अन्य जानकारी भी साझा कर सकते हैं।

तो अगर आप अपने नज़दीकी ग्रोसरी स्टोर या फार्मेसी के बारे में जानना चाहते हैं तो स्टेप-बाय-स्टेप ये गाइड सुन सकते हैं।

ऐसे पाएँ करीबी ग्रोसरी स्टोर्स की जानकारी

  • सबसे पहले अपने फोन या PC पर https://covidmaps.in/ पर जाएं
  • मैप के ऊपर टॉप पर दिए गए सर्च बार पर क्लिक करें
  • अब अपनी लोकेशन भरें या राइट में दिए गए लोकेशन बटन पर टैप करें
  • वैबसाइट और सर्च पर लोकेशन का एक्सेस दें
  • यहाँ आपको अपने नज़दीकी सभी स्टोर्स की जानकारी मिल जाएगी
  • यहाँ आप ज़रूरी जानकारी जैसे स्टोर्स खुलने का समय, भीड़ आदि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं

जैसा कि ऊपर बताया गया है, यह क्राउड-सोर्स्ड सर्विस है और लोगों को वैबसाइट पर जानकारी एंटर करने के बाद यह ध्यान रखना होगा कि अगर कोई स्टोर साइट पर लिस्टेड नहीं है तो परिणाम में भी यह सामने नहीं आएगा। इसलिए अगर आप कोई स्टोर, ATM या फार्मेसी ऐड करना चाहते हैं तो आपको ये स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

  • ऐड स्टोर बटन पर क्लिक करें
  • सिलैक्ट लोकेशन पर क्लिक करें और लोकेशन डिटेल्स जैसे स्टोर्स एड्रैस, कैटेगरी, ओपनिंग/क्लोज़िंग समय, सुरक्षा जानकारी आदि भरें।
  • स्टोर सेव करने के लिए सबमिट बटन पर क्लिक करें
Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo