Android 10, जिसे लॉन्च से पहले Android Q का नाम दिया जा रहा था, अब Google Pixel phones के साथ ही Essential phone के लिए उपलब्ध है। वहीँ OnePlus 7 या 7 Pro यूज़र्स भी एंड्रॉइड Q ओपन बीटा अपडेट का एक्सेस पा सकते हैं। वैसे रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी बाकी एंड्रॉइड यूज़र्स के लिए इस लेटेस्ट Google मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम को रोल आउट कराये जाने में कुछ हफ़्तों या महीनों का समय लग सकता है।
अगर आपका स्मार्टफोन डिवाइस भी इस नए लेटेस्ट अपडेट के बीटा वर्ज़न को डाउनलोड कर उसे इंस्टॉल करने की कैटगरी में आता है, तो आप बड़ी ही आसानी से इसे डाउनलोड कर सकते हैं। आज हम आपको कुछ ही स्टेप्स में यह बताने वाले हैं कि किस तरह आप अपने डिवाइस में इस लेटेस्ट OS का बीटा वर्ज़न डाउनलोड कर उसका लुत्फ़ उठा सकते हैं। अगर आपके पास Pixel है तो आइये आपके How to download Android 10 सवाल का जवाब देते हैं और बताते हैं कि आपको इसके लिए क्या करना होगा।
अपने फ़ोन को Android 10 से अपडेट करने से पहले ध्यान देने वाली बात यह है कि आप अपने फ़ोन के डाटा का बैकअप तैयार रखें। आप Google Drive की मदद से अपने फ़ोन डाटा का बैकअप बना सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दिए कि बीटा वर्ज़न को डाउनलोड करने के बाद आपको कई बग्स मिल सकते हैं।
- सबसे पहले अपने फ़ोन की Settings में जाएँ
- सेटिंग्स के तहत System में जाएँ
- अब Advanced में जाएँ
- यहाँ दिए गए Backup ऑप्शन पर क्लिक करें और बैकअप में डालने वाले आइटम्स जैसे app data, call history, contacts, mesaage को सेलेक्ट करें
- Back पर अब टैप करें
- अब नया ऑपरेटिंग सिस्टम डाउनलोड करने के लिए अपने पिक्सेल या दूसरे एंड्रॉइड फ़ोन की सेटिंग्स में जाएँ
- सेटिंग्स के तहत System में जाकर Advanced में जाएँ
- System updates में जाकर आप मैन्युअली अपडेट को चेक करें
- अपडेट मिलने के बाद मैसेज पर टैप करें और डाउनलोड प्रोसेस शुरू करें
- डाउनलोड कर इंस्टॉलेशन प्रोसेस पूरा होने के बाद अपने फ़ोन को restart करें