आए दिन ऑनलाइन (Online) कामों में हो रहे फर्जीवड़ों की खबरें सामने आती रहती हैं और अब पैन कार्ड (PAN card) को लेकर भी खबरें सामने आने लगी हैं। भारत में सरकारी योजनाओं के लिए आधार कार्ड (Aadhaar Card) को पैन कार्ड (PAN card) से लिंक करना ज़रूरी हो गया है। इसी बीच पैन कार्ड से जुड़े फर्जी कारनामे भी अंजाम दिए जा रहे हैं।
फ्रॉड पैन कार्ड (fraud PAN card) की घटनाओं के बाद टैक्स डिपार्टमेंट ने पैन कार्ड ID में क्यूआर कोड जोड़ना शुरू कर दिया है। अब जितने भी पैन कार्ड बन रहे हैं उनमें QR कोड एम्बेड होता है। यही QR कोड पैन कार्ड के नकली या असली होने की पहचान करता है। यही क्यूआर कोड पैन कार्ड (PAN card) के नकली या असली होने की पहचान करता है। आप स्मार्टफोन और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में एक ऐप की मदद से पैन कार्ड की सच्चाई का पता कर सकते हैं।