Aadhaar Card से मिनटों में ऑनलाइन मिल जाएगा ePan, बस कर लें ये छोटा सा काम

Aadhaar Card से मिनटों में ऑनलाइन मिल जाएगा ePan, बस कर लें ये छोटा सा काम
HIGHLIGHTS

क्या आप ePan Card को ऑनलाइन प्राप्त करना चाहते हैं?

आप ऐसा मिनटों में ही कर सकते हैं, आपको बता देते है कि कुछ ही मिनट और स्टेप्स में आपको Pan Card ऑनलाइन प्राप्त हो सकता है

आइए जानते है कि आखिर कैसे Aadhaar Card की मदद से Pan Card प्राप्त कर सकते हैं

हमारे देश में Aadhaar Card, Pan Card और Voter ID कार्ड कुछ ऐसे दस्तावेज हैं जो आपको किसी भी काम के लिए या अपनी पहचान को बताने के लिए जरूरी होते हैं। इसके अलावा आपको किसी भी सरकारी और गैर सरकारी योजना का लाभ लेने या किसी भी काम को करने के लिए इनकी जरूरत होती है। क्या आपके पास यह सभी दस्तावेज हैं? हालांकि अगर आपके पास ये दस्तावेज नहीं हैं तो आप आज के दौर में बड़ी ही आसानी से ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं, हालांकि अभी तक इन्हें ऑफलाइन प्राप्त करना बेहद ही मुश्किल काम था। हालांकि अब आप इन्हें आधिकारिक वेबसाइट पर विज़िट करके बड़ी आसानी से बनवा सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: OTT पर इस हफ्ते तीन बड़े बॉलीवुड स्टार्स के ये शॉ हुए हैं रिलीज़

हालांकि अगर आपके मान लीजिए कि Pan Card नहीं है तो आपको बता देते है कि आप अपने Aadhaar Card की मदद से मिनटों में ही ePan Card को प्राप्त किया जा सकता है। यहाँ आपको बता देते है कि आप इस सेवा का लाभ उसी स्थिति में उठा सकते हैं जब आपके पास Pan Card नहीं है। हालांकि आपको KYC के लिए Aadhaar Card की जरूरत होने वाली है। आइए जानते है कि आखिर आप इस काम को कैसे कर सकते हैं, यानि कैसे आप ePan को बड़ी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: BSNL के Rs 106 के रिचार्ज ने छुड़ाए सबके पसीने, 84 दिनों की वैधता के लिए है यह प्लान

Aadhaar Card के माध्यम से कैसे प्राप्त करें ePan, देखें स्टेप बाय स्टेप गाइड

  • सबसे पहले आपको इसके लिए Income Tax Department की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, यानि आपको http://www.incometax.gov.in.iec/foportal पर जाना होगा। 
  • अब यहाँ आपको instant ePAN पर क्लिक करना होगा, यह आपको quick links सेक्शन में आसानी से होमपेज पर मिल जाने वाला है। 
  • इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा, जहां आपको Get New e-PAN ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 
  • अब यहाँ आपको अपने आधार नंबर को PAN Allocation के लिए डालना होगा, इसके बाद आपको कन्फर्म बॉक्स पर क्लिक करके आगे बढ़ना है। 
  • यहाँ ऐसा करने पर आपको आपने रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक Aadhaar OTP प्राप्त होने वाला है। 
  • अब आपको इस OTP Number को Validation के लिए दर्ज करना होगा, और Continue बटन पर क्लिक करना होगा। 
  • सारी चीजों को यहाँ दर्ज करने के बाद और अपने Email को भी Validate करने के बाद एक Acknoledgement Number मिलेगा, हालांकि इसके पहले आपके Aadhaar Details को Validate किया जाने वाला है। 
  • अब आप बड़ी ही आसानी से इस नंबर की मदद से अपने आधार कार्ड की मदद से अपने लिए ePAN को प्राप्त कर सकते हैं। 
  • आपको यह online ePAN एक PDF फाइल में मिल जाने वाला है। 

यह भी पढ़ें: SBI या HDFC कार्ड से खरीदते हैं Vivo का ये 5G फोन तो मिलेगा सीधे इतने हज़ार का डिस्काउंट

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo