मिनटों में बनाएं अपना पैन कार्ड, स्टेप बाय स्टेप जानें

मिनटों में बनाएं अपना पैन कार्ड, स्टेप बाय स्टेप जानें
HIGHLIGHTS

ऐसे पा सकते हैं इंस्टेंट पैन कार्ड

2 पेज एप्लिकेशन फॉर्म नहीं करना होगा फिल

Update: अगर आप इंस्टेंट ई-पैन कार्ड पाना चाह रहे हैं तो इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं। आपको इसके लिए अपना आधार नंबर डालना होगा आर इसके बाद मोबाइल नंबर पर वन टाइम पासवर्ड मिलेगा जिसे KYC के लिए पूरा करना होगा। अब आपको PAN कार्ड बनाने के लिए 2 पेज एप्लिकेशन फॉर्म नहीं भरना होगा और न ही कई दिनों तक पैन कार्ड का इंतज़ार करना होगा। इंकम टैक्स डिपार्टमेंट ने नई सुविधा पेश की है जो टैक्सपेयर्स को आधार कार्ड के ज़रिए इंस्टेंट PAN कार्ड बनाने की सुविधा देता है और यह सर्विस निशुल्क है। इंस्टेंट ई-पैन कार्ड एप्लिकेशन फॉर्म पर आपको अपना आधार नंबर डालना होगा और इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर आए OTP से ई-KYC प्रोसैस को पूरा करना होगा।

आवेदक को केवल 10 मिनट में PDF फॉर्मेट में पर्मानेंट अकाउंट नंबर PAN मिल जाता है। E-PAN कार्ड फ़िज़िकल कॉपी जैसा ही है। आप 50 रुपए देकर लेमिनेटेड पैन कार्ड भी ऑर्डर कर सकते हैं।

Instant PAN Card के लिए कैसे अप्लाई करें

  • इंकम टैक्स डिपार्टमेंट के ई-फिलिंग पोर्टल पर जाकर इंसटेंट पैन थ्रो आधार सेक्शन पर जाएँ और बाएं साइड दिए गए क्विक लिंक्स पर जाएं।  
  • नए पेज पर "गेट न्यू पैन" पर क्लिक करें
  • नया पैन कार्ड अप्लाई करने के लिए अपना आधार नंबर एंटर करें और अपने आधार-लिंक्ड मोबाइल नंबर पर OTP पाने के लिए Captcha कोड डालें।
  • OTP वेलीडेट करें और इसके बाद आधार डिटेल्स वेलीडेट करें
  • पैन कार्ड एप्लिकेशन के लिए आपको ईमेल ID वेलीडेट करने का विकल्प भी मिलेगा।
  • आधार नंबर एक्स्चेंज होने के बाद ई-KYC डाटा को एक्स्चेंज करने के बाद आपको इंसटेंट-पैन मुहैया कराना होगा। यह प्रोसेस पूरा होने में 10 मिनट से अधिक नहीं लगेंगे।  
  • आप चेक स्टेटस/डाउनलोड पैन पर जाकर अपना आधार नंबर डाल कर PDF फॉर्मेट में पैन डाउनलोड कर सकते हैं। आपको ईमेल के ज़रिए भी PDF फॉर्मेट में पैन मिल जाएगा।

नए नया पैन कार्ड पाना इस तरह फ्री, आसान और पेपरलेस बन गया है। आपको पोर्टल पर अन्य कोई डॉकयुमेंट अपलोड करने की आवश्यकता नहीं है।

आपको बता दें कि यह सुविधा केवल उन्हीं लोगों के लिए है जिन्हें अब तक PAN अलोट नहीं किया गया है। इंसटेंट ई-पैन कार्ड सुविधा अवयस्कों के लिए उपलब्ध नहीं है।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo