रसोई (LPG) गैस (Gas) की कीमतें बढ़ रही हैं। हालांकि इसे ऐसा भी कहा जाना चाहिए कि हर महीने ही LPG GAS की कीमतें बढ़ रही हैं। आज देश में रसोई (LPG) गैस (Gas) की कीमतें 1000 रुपये से कुछ ही कम हैं, हालांकि अलग अलग स्टेट में यह कीमत 850 रुपये से लेकर 950 रुपये तक हो सकती हैं। अब यह एक जरूरी चीज है, इसी कारण मजबूर आम लोगों के लिए रसोई (LPG) गैस (Gas) खरीदना भी एक मजबूरी ही है। अगर आप रसोई (LPG) गैस (Gas) नहीं खरीदते हैं तो आप खाना कैसे बनाएंगे और जीएंगे कैसे, यह बड़ी ही समस्या की बात है, ऐसे में बढ़ती रसोई (LPG) गैस (Gas) की कीमतें लोगों को ज्यादा गरीबी की ओर धकेल रही हैं। अब सवाल यह है कि गैस (Gas) की कीमत कब घटेगी? जवाब कोई नहीं जानता। लेकिन एक तरीका है, जिसके माध्यम से आप कुछ रियायत के साथ रसोई (LPG) गैस (Gas) को प्राप्त कर सकते हैं। अगर आप हमारे द्वारा बताए गए तरीके से गैस (Gas) सिलेंडर (Cylinder) (Cylinder बुकिंग (booking) करते हैं तो आपको कम से कम 50 रुपये की बचत हो सकती है। आइए जानते है कि आखिर आप कैसे अपने पैसे बचा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Airtel, Jio, Vi यूजर अगर स्पैम कॉल से हो गए हैं परेशान तो करें ये काम, मिलेगी फालतू कॉल्स से छुट्टी
वर्तमान में पॉकेट (Pockets) ऐप (App) नाम का एक ऐप (App) है। अगर आप इसे इंस्टॉल करके गैस (Gas) बुक करते हैं तो आपको 50 रुपये तक का कैशबैक मिल सकता है। जो सीधे इस पॉकेट (Pockets) एप के वॉलेट में जुड़ जाएगा। जानकारी के लिए आपको बता देते है कि इस ऐप (App) की मदद से आप 10 फीसदी तक यानि लगभग 50 रुपये तक अपने LPG Gas Booking पर बचा सकते हैं। इसके अलावा आपको यह भी बता देते है कि यह ऐप (App) आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) द्वारा संचालित है। यहाँ आपको बता देते है कि अगर आप इस ऐप (App) यानि पॉकेट्स ऐप (App) की मदद से 200 रुपये या इससे ज्यादा की गैस (Gas) बुकिंग (booking) के अलावा किसी भी तरह के बिल की पेमेंट करते हैं तो आपको बड़ा फायदा यानि 10 फीसदी कैशबैक मिलेगा। इस ऑफर के लिए आपको किसी भी प्रोमो कोड की जरूरत नहीं है, आप बिना किसी भी चीज के इस ऑफर का लाभ उठाया सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Airtel ने अपनी धाक जमाने के लिए पेश किया नया रिचार्ज, 100 से भी कम में दे रहा है Jio को चुनौती
कमोडिटी की बढ़ती कीमतों की मौजूदा दर पर 50 रुपये की बचत बड़ी बात है। अगर आप भी इस छोटी सी बचत को करना चाहते हैं, तो पॉकेट (Pockets) ऐप (App) से अभी गैस (Gas) बुक करें।
Note: हम आपको बिना जानकारी के किसी भी ऐप को अपने फोन में डाउनलोड और इंस्टॉल करने की सलाह नहीं देते हैं। आपको किसी भी ऐप का इस्तेमाल करने से पहले इसके बारे में सारी जानकारी ले लेना जरूरी है!
यह भी पढ़ें: Jio के सस्ते रिचार्ज की तुलना में Vi ले आया ज़बरदस्त टक्कर का रिचार्ज,देखें कौन है बेहतर