इन टिप्स को अपनाते ही आपका 4G नेटवर्क बन जाएगा 5G जैसा सुपर फास्ट

इन टिप्स को अपनाते ही आपका 4G नेटवर्क बन जाएगा 5G जैसा सुपर फास्ट
HIGHLIGHTS

क्या बढ़ाना चाहते हैं अपने 4G Internet की स्पीड

इन तरीकों से बढ़ जायेगी आपके 4G Internet की स्पीड

4G Internet बन जायेगा 5G इंटरनेट में, बस करना होगा ये काम

इस समय स्मार्टफोन यूज़र्स (Smartphone Users) की संख्या तेज़ी से बढ़ रही है और स्मार्टफोंस (Smartphones) पर डाटा (Data) उपयोग करने के लिए कम्पनियां एक से बढ़ कर एक डाटा प्लान्स (Data Plans) भी ऑफर कर रही हैं और साथ ही नेटवर्क (Network) को मज़बूत बनाने के लिए भी कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं। इसे भी पढ़ें: आपके घर के पास ही अपडेट हो जाएगा Aadhaar Card, कैसे जानें निकटतम आधार सेंटर का पता

अधिकतर कम्पनियां अपने स्मार्टफोंस को 4G VoLTE सपोर्ट के साथ लॉन्च कर रही हैं लेकिन फिर भी कई जगहों पर नेटवर्क की समस्या बढ़ जाती है और ठीक तरह से इन्टरनेट (Internet) भी काम नहीं करता है। इसे भी पढ़ें: कैसे एंड्राइड फोन फिर से पाएं अपना खोया हुआ डेटा, ये टिप्स आयेंगे बेहद काम

इस तरह आप फोन में 4G नेटवर्क स्पीड को बढ़ा सकते हैं-

  • सबसे पहले आपको अपने फोन की सेटिंग्स में जाना होगा।
  • सेटिंग्स में जाकर आपको नेटवर्क सेटिंग विकल्प चुनना होगा।
  • यहां आपको प्रीफर्ड टाइप ऑफ़ नेटवर्क विकल्प पर जाकर 4G या LTE सेलेक्ट करना होगा।
  • साथ ही नेटवर्क सेटिंग्स में एक्सेस पॉइंट नेटवर्क (APN) सेटिंग को चेक करना होगा कि सही APN का चुनाव किया है या नहीं। अगर सही APN नहीं चुना है तो APN विकल्प में जाकर सेटिंग्स को डिफ़ॉल्ट सेट करना होगा।  इसे भी पढ़ें: कैसे Aadhaar Card में बदलें मोबाइल नंबर और ऑनलाइन कैसे करें डाउनलोड

आपको बड़ा दें, फोन में मौजूद एप्प्स भी इन्टरनेट स्पीड को कम कर देते हैं क्योंकि कई बार एप्प्स बैकग्राउंड में चल रहे होते हैं और डाटा खर्च हो रहा होता है। डाटा कम यूज़ करने के लिए विडियोज़ का ऑटो प्ले मोड बंद कर दें और साथ ही एप्प्स में मीडिया फाइल्स का ऑटो डाउनलोड भी बंद कर दें। इसे भी पढ़ें: Vodafone Idea यूजर्स को मिल रहा है डबल डेटा, देखें किन प्लान्स पर लागू है स्कीम

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo