मुकेश अंबानी ने दिया नए साल का तोहफा, एकदम फ्री मिल रहा 100GB क्लाउड स्टोरेज, जानें तरीका

Updated on 18-Dec-2024

नए साल का तोहफा एक बार फिर से Jio ने दिया है. Jio ने अपने यूजर्स के लिए एक आकर्षक ऑफर निकाला है. इससे यूजर्स को 100GB क्लाउड स्टोरेज फ्री में दिया जा रहा है. यह ऑफर Jio AI क्लाउड वेलकम ऑफर के हिस्से के रूप में पेश किया गया है. आपको बता दें इसके बारे में सबसे पहले कंपनी की 47वीं एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) के दौरान अनाउंस किया गया था.

अब, Jio प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों कस्टमर्स इस स्टोरेज एक्सपेंशन का फायदा JioCloud ऐप के जरिए उठा सकते हैं. यह ऐप Android, iOS और वेब यूजर्स के लिए उपलब्ध है. आपको बता दें कि पहले JioCloud सिर्फ 5 GB फ्री स्टोरेज देता था. अब इस अपडेट के बाद यूजर्स बिना किसी एडिशनल चार्ज के 100 GB एक्सेस कर सकते हैं.

हालांकि, ये ध्यान रखना जरूरी है कि यह ऑफर केवल कुछ समय के लिए ही अवेलेबल हो सकता है. भविष्य में इस सर्विस का इस्तेमाल जारी रखने के लिए यूजर्स को सब्सक्रिप्शन फीस देनी पड़ सकती है. लेकिन, फिलहाल इसको लेकर कुछ साफ नहीं है तो यूजर्स इस ऑफर का फायदा अभी उठा सकते हैं.

Google-Apple से आगे निकला Jio

इस ऑफर के साथ JioCloud क्लाउड स्टोरेज मार्केट में बड़े कॉम्पिटिटर्स से आगे निकल गया है. उदाहरण के लिए, Google Drive सिर्फ 15 GB फ्री स्टोरेज देता है. जबकि Apple iCloud केवल 5 GB देता है और Microsoft OneDrive हर अकाउंट के लिए 5 GB देता है. जो लोग 100 GB स्टोरेज चाहते हैं उनके लिए Google हर महीने 130 रुपये या सालाना 1,300 रुपये चार्ज करता है जबकि Apple के 200 GB स्टोरेज प्लान की कीमत 219 रुपये प्रति महीने है.

यह भी पढ़ें: BSNL में ऐसे करें VoLTE एनेबल, कर पाएंगे HD क्वालिटी में कॉल, बहुत कम लोगों को पता है तरीका

100 GB फ्री स्टोरेज ऑफर को रिडीम करने के स्टेप्स

अपना 100 GB फ्री स्टोरेज क्लेम करने के लिए पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपके पास MyJio ऐप का लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल्ड है. ऐप ओपन करने पर एक पॉप-अप नोटिफिकेशन दिखाई देगा जिसमें ऑफर को हाईलाइट किया जाता है.

अगर आप इसे मिस कर देते हैं तो भी घबड़ाने की बात नहीं है. आप ऐप में “100 GB क्लाउड स्टोरेज” बैनर आसानी से खोज सकते हैं. इस पर क्लिक करने से आपको JioCloud पर ऑटोमैटिकली 100 GB स्टोरेज स्पेस मिल जाएगा. क्लाउड सर्विस को पूरी तरह एक्सेस करने के लिए यूजर्स को फ्री JioCloud ऐप डाउनलोड करना होगा.

JioCloud दूसरे पॉपुलर क्लाउड स्टोरेज प्लेटफॉर्म्स की तरह ही काम करता है, जिससे आप इमेज, ऑडियो, वीडियो और डॉक्यूमेंट्स स्टोर कर सकते हैं. इसमें DigiLocker इंटीग्रेशन भी शामिल है. इससे यूजर्स आधार, ड्राइविंग लाइसेंस जैसे इम्पोर्टेन्ट गवर्नमेंट डॉक्यूमेंट्स सेव कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: फिर एक्टिव हुए हैकर्स, Bluetooth का इस्तेमाल करके हैक कर रहे मोबाइल, ये गलती पड़ेगी भारी

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :