ऐसी समस्याओं से निपटने के लिए भारतीय टेलीकॉम विभाग ने एक खास पोर्टल लॉन्च किया है
सरकारी नियमों के मुताबिक, एक ID पर 9 मोबाइल कनेक्शन लिए जा सकते हैं
अगर आप ऐसा कोई सिम कार्ड पाते हैं जो आपकी बिना जानकारी के चल रहा है तो आप इसे ब्लॉक कर सकते हैं
सिम कार्ड फ्रॉड सबसे अधिक होने वाले फ्रॉड्स में से है। अक्सर ऐसा होता है कि लोगों की आईडी पर कई-कई सिम कार्ड इस्तेमाल हो रहे होते हैं और उन्हें पता नहीं होता है। यह बेहद खतरनाक है और ऐसे लोगों को बिना किसी गुनाह के कानुनु कार्यवाही का सामना करना पड़ सकता है। अगर आपकी ID से उपयोग हो रहे किसी सिम कार्ड से कोई व्यक्ति जुर्म करता है तो इसकी सजा आपको मिल सकती है। अगर आपको लगता है आपक बिना जानकारी के कोई आपकी ID पर सिम कार्ड उपयोग कर रहा है तो उसे फौरन बंद करवाएं।
ऐसी समस्याओं से निपटने के लिए भारतीय टेलीकॉम विभाग ने एक खास पोर्टल लॉन्च किया है। इस पोर्टल से आप जान सकते हैं कि आपकी ID पर कितने सिम कार्ड एक्टिवेट हैं। अगर आप ऐसा कोई सिम कार्ड पाते हैं जो आपकी बिना जानकारी के चल रहा है तो आप इसे ब्लॉक कर सकते हैं। सरकारी नियमों के मुताबिक, एक ID पर 9 मोबाइल कनेक्शन लिए जा सकते हैं।
जानें आपकी ID पर निकले हुए हैं कितने सिम कार्ड
सबसे पहले (https://tafcop.dgtelecom.gov.in/alert.php) पोर्टल पर जाएं
यहां अपना नंबर दर्ज करें और OTP को पोर्टल पर डालें
यहां आपको एक्टिव कनेक्शनंस के बारे में जानकारी दिखाई जाएगी
यहां यूजर ऐसे नंबर ब्लॉक करने के लिए रिक्वेस्ट भेज सकते हैं जिनके बारे मन उन्हें जानकारी ना हो
रिक्वेस्ट करने के बाद विभाग की ओर से एक टिकट आईडी भेजा जाएगा ताकि आप इसे ट्रैक कर सकें, रिक्वेस्ट करने के कुछ ही हफ्तों में ये नंबर बंद कर दिया जाता है।