कहीं आप न हो जाएं सिम कार्ड फ्रॉड का शिकार, देखें आपकी ID पर कितने नंबर हैं एक्टिवेट

कहीं आप न हो जाएं सिम कार्ड फ्रॉड का शिकार, देखें आपकी ID पर कितने नंबर हैं एक्टिवेट
HIGHLIGHTS

ऐसी समस्याओं से निपटने के लिए भारतीय टेलीकॉम विभाग ने एक खास पोर्टल लॉन्च किया है

सरकारी नियमों के मुताबिक, एक ID पर 9 मोबाइल कनेक्शन लिए जा सकते हैं

अगर आप ऐसा कोई सिम कार्ड पाते हैं जो आपकी बिना जानकारी के चल रहा है तो आप इसे ब्लॉक कर सकते हैं

सिम कार्ड फ्रॉड सबसे अधिक होने वाले फ्रॉड्स में से है। अक्सर ऐसा होता है कि लोगों की आईडी पर कई-कई सिम कार्ड इस्तेमाल हो रहे होते हैं और उन्हें पता नहीं होता है। यह बेहद खतरनाक है और ऐसे लोगों को बिना किसी गुनाह के कानुनु कार्यवाही का सामना करना पड़ सकता है। अगर आपकी ID से उपयोग हो रहे किसी सिम कार्ड से कोई व्यक्ति जुर्म करता है तो इसकी सजा आपको मिल सकती है। अगर आपको लगता है आपक बिना जानकारी के कोई आपकी ID पर सिम कार्ड उपयोग कर रहा है तो उसे फौरन बंद करवाएं। 

यह भी पढ़ें: OMG! जल्द बंद हो जाएगी Google की ये धांसू सेवा, क्या आप करते हैं इस्तेमाल?

ऐसी समस्याओं से निपटने के लिए भारतीय टेलीकॉम विभाग ने एक खास पोर्टल लॉन्च किया है। इस पोर्टल से आप जान सकते हैं कि आपकी ID पर कितने सिम कार्ड एक्टिवेट हैं। अगर आप ऐसा कोई सिम कार्ड पाते हैं जो आपकी बिना जानकारी के चल रहा है तो आप इसे ब्लॉक कर सकते हैं। सरकारी नियमों के मुताबिक, एक ID पर 9 मोबाइल कनेक्शन लिए जा सकते हैं। 

sim card fraud

जानें आपकी ID पर निकले हुए हैं कितने सिम कार्ड 

  • सबसे पहले (https://tafcop.dgtelecom.gov.in/alert.php) पोर्टल पर जाएं 
  • यहां अपना नंबर दर्ज करें और OTP को पोर्टल पर डालें 
  • यहां आपको एक्टिव कनेक्‍शनंस के बारे में जानकारी दिखाई जाएगी 
  • यहां यूजर ऐसे नंबर ब्‍लॉक करने के लिए रिक्‍वेस्‍ट भेज सकते हैं जिनके बारे मन उन्हें जानकारी ना हो
  • रिक्‍वेस्‍ट करने के बाद विभाग की ओर से एक टिकट आईडी भेजा जाएगा ताकि आप इसे ट्रैक कर सकें, रिक्वेस्ट करने के कुछ ही हफ्तों में ये नंबर बंद कर दिया जाता है। 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo