Internet पर अब लोग केवल गूगल सर्च या सोशल मीडिया के लिए ही नहीं बल्कि कई कामों के लिए इन्टरनेट का उपयोग करते हैं। अब यूज़र्स इन्टरनेट के ज़रिए बैंकिंग, कैब बुकिंग, शॉपिंग आदि जैसे कामों के लिए इस्तेमाल करते हैं। इन्टरनेट की बढ़ती सहूलतों से कई काम आसान हो गए हैं तो साथ ही ऑनलाइन स्कैम्स आदि के रास्ते खुल गए हैं। इस तरह की शिकायतों के लिए भारतीय सरकार ने ऑनलाइन साइबरक्रीम कंप्लेंट पोर्टल लॉन्च किया है जहाँ आप ऐसे मामलों की शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
साइबरक्राइम की कम्प्लेंट ऑनलाइन कैसे करें?
सबसे पहले https://cybercrime.gov.in/ पर जाएं और यहां फाइल ए कंप्लेंट बटन पर क्लिक करें।
अब यहां टर्म्स एंड कंडीशन्स को एक्सेप्ट करें।
अब यहां ‘रिपोर्ट अदर साइबरक्राइम’ बटन पर क्लिक करें।
यहां दिए गए सिटीजन लॉग इन विकल्प को चुनें और यहां ज़रूरी जानकारी जैसे राज्य, यूज़र नेम और मोबाइल नंबर आदि की जानकारी भरें।
अब प्राप्त हुए OTP को एंटर करें और मैथमेटिकल कैप्चा को भर कर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
अगले पेज पर आपको एक फॉर्म में की-डिटेल्स भरनी होंगी। इस फॉर्म को चार हिस्सों में बांटा गया है जिसमें इंसिडेंट डिटेल्स, सस्पेक्ट डिटेल्स, कंप्लेंट डिटेल्स और प्रीव्यू शामिल हैं।
इंसिडेंट डिटेल्स पेज पर आपको कम्प्लेंट केटेगरी, कंप्लेंट की सब-केटेगरी, एप्रोक्सिमेट डेट एंड टाइम, रिपोर्टिंग में देरी का कारन और स्थान आदि की जानकारी देनी है।
आपको अपने सोशल मीडिया अकाउंट की जानकारी, वेबसाइट URL आदि की जानकारी भी देनी पड़ सकती है और crime के सपोर्टिंग एविडेंस की जानकारी देनी हो सकती है।
अब सेव एंड नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें।
इसके बाद सस्पेक्ट डिटेल्स भरें जैस नाम, आइडेंटिटी प्रूफ या एड्रेस आदि की जानकारी।
कंप्लेंट डिटेल्स पर अपना ईमेल एड्रेस, फोटोग्राफ आदि की जानकारी दें और अगले स्टेप पर जाएं।
अब अपने द्वारा भरी गई सभी जानकारी की पुष्टि करें और यह सुनश्चित करें कि आपके द्वारा दी गई सभी जानकारी सही हो। इसके बाद कन्फर्म एंड सबमिट बटन पर क्लिक कर के सफलतापूर्वक शिकायत दर्ज करें।
आप डाउनलोड PDF बटन पर क्लिक कर के अपनी शिकायत की PDF फाइल भी डाउनलोड कर सकते हैं।