अभी ऑन कर लें Google Chrome की ये सेटिंग, कहीं कंगाल ही न हो जाएँ आप? देखें क्या है प्रोसेस

अभी ऑन कर लें Google Chrome की ये सेटिंग, कहीं कंगाल ही न हो जाएँ आप? देखें क्या है प्रोसेस
HIGHLIGHTS

अगर आप Google Chrome का इस्तेमाल करते हैं तो आपको इस सेटिंग को ऑन करके ही रखना चाहिए

Google Chrome में हैकर्स से बचने के लिए एक Safe Browsing Mode होता है

हालांकि Google Chrome की इस सेटिंग के बारे में बेहद ही कम लोगों को जानकारी है, लेकिन आज के बाद से यह आपको पता चल जाएगी

हम जानते हैं कि दुनिया भर में इंटरनेट ब्राउज़िंग के लिए बड़े पैमाने पर Google Chrome का इस्तेमाल किया जाता है, ऐसे में सबसे ज्यादा हैकर्स और ऑनलाइन चोरों की नजर भी इसपर हमेशा से ही बनी रहती है, कई बार हमने देखा है कि Google Chrome को लेकर कई खबरें भी आई हैं, जो बेहद ही ज्यादा परेशान करने वाली होती है। हालांकि अगर आप सैफ इंटरनेट का इस्तेमाल Google Chrome पर करना चाहते हैं और हैकर्स की नजरों से बचना चाहते हैं, इतना ही नहीं अगर आप कंगाल होने से पूरी तरह से बचना चाहते हैं तो आपको Google Chrome की एक सेटिंग को ऑन करके रखना चाहिए। 

यह भी पढ़ें: Rs 8000 से भी कम में लॉन्च हुआ भारतीय बाज़ार में नया स्मार्टफोन

असल में हम में से कम ही लोग जानते हैं कि Google Chrome में एक safe browsing mode भी होता है। इसके माध्यम से आप बड़ी ही आसानी से हैकर्स की मदद से बच सकते हैं, ऐसा भी कह सकते है कि इस फीचर की मदद से इंटरनेट ब्राउज़िंग को एक एक्स्ट्रा लेयर मिलती है। आप इस सेटिंग को कैसे ऑन रख सकते हैं और कैसे हैकर्स की नजरों से बच सकते हैं आइए जानते हैं। 

डेस्कटॉप पर कैसे एनेबल करें Safe Browsing Mode

  • इसके लिए आपको सबसे पहले अपने डेस्कटॉप पर Google Chrome को ओपन करना होगा
  • इसके बाद आपको तीन डॉटस पर जाना होगा, जो आपको अपर-राइट कॉर्नेर पर नजर आने वाले हैं, यहाँ आपको सेटिंग मिल जाने वाली है
  • इसके बाद आपको privacy and security पर जाना है
  • अब आपको मात्र security पर क्लिक करना है, जो आपको यहाँ आसानी से बाजार आने वाली है
  • यहाँ जाने के बाद आपको Enhanced Protection को सिलेक्ट करना है, ऐसा करने से यह फीचर ऑन हो जाने वाला है। 

Android Phones में जैसे एनेबल करें Safe Browsing Mode

  • अपने Android Phone में जाएँ और यहाँ आपको Google Chrome को ओपन करना है
  • इसके बाद आपको यहाँ भी तीन डॉटस पर जाना है, जैसे आप Desktop पर गए थे
  • इसके बाद यहाँ आपको सेटिंग का ऑप्शन मिलने वाला है
  • यहाँ क्लिक करने के बाद आपको Privacy and Security पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आपको यहाँ Safe Browsing का ऑप्शन नजर आने वाला है, आपको इस फीचर को ऑन कर देना है
  • ऐसा करने से आपकी सुरक्षा और अधिक बढ़ जाने वाली है। 

यह भी पढ़ें: Panchayat, Delhi Crime और Aashram वेब सीरीज़ के अगले पार्ट इस साल हो सकते हैं रिलीज़, कुछ की शूटिंग हुई पूरी

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo