iPhone में Safari का इस्तेमाल करके कैसे डाउनलोड करें फाइल्स

iPhone में Safari का इस्तेमाल करके कैसे डाउनलोड करें फाइल्स
HIGHLIGHTS

अगर आप इस बारे में नहीं जानते हैं कि आप कैसे अपने iPhone और iPad में Safari का इस्तेमाल करके फाइल्स को डाउनलोड कर सकते हैं

घबराइये नहीं आज हम आपको इसी बारे में बताने वाले हैं।

iOS को कुछ समय तो लगा है लेकिन समय के साथ साथ और धीरे धीरे यह अपने आप को बदल रहा है, और अब यह डेस्कटॉप-क्लास के ऑपरेटिंग सिस्टम की ओर बढ़ता जा रहा है। अगर हम iOS 13 यानी iOS के लेटेस्ट वर्जन की बात करें तो इसमें कई नए फीचर्स दिए गए हैं। iOS 13 में आपको बढ़िया फीचर्स तो मिल ही रहे हैं, इसके अलवा iPadOS 13 भी सामने आ चुका है, इनके माध्यम से आप अपने डिवाइस में लैपटॉप जैसा काम ले सकते हैं। 

आपको बता देते है कि iOS 13 और iPadOS 13 में आपको ब्लूटूथ माइस का सपोर्ट मिल रहा है, इसके अलावा इसमें आपको PS4 और Xbox One Controllers और सफारी में भी कुछ नए बदलाव सामने आये हैं। इस नए वर्जन में आपको सफारी में एक नए अपडेट यह मिला है कि इसमें आपको पूरा डाउनलोड मैनेजर मिल रहा है, जो आपको iOS 13 और iPadOS 13 मिल रहा है। 

अब जब आपने देख ही लिया है कि आपको सफारी में पूरा प्रॉपर डाउनलोड मैनेजर मिल गया है, तो अब आप इसकी मदद से किसी भी फाइल आदि को भी डाउनलोड कर सकते हैं। हालाँकि अगर आप नहीं जानते हैं कि आप कैसे यह फाइल्स डाउनलोड कर सकते हैं तो चलिए हम आपको बताते हैं। 

Safari Download Manager कहा मिलेगा?

आपको करना मात्र इतना ही है कि सफारी में (iOS 13) में किसी भी फाइल को ओपन करना है, और इंटरनेट पर इसके डाउनलोड लिंक पर क्लिक करना है। अब देखेंगे कि डाउनलोड आइकॉन आपको सफारी के टॉप राईट कार्नर पर नजर आने वाला है। यहाँ आपको इस लिंक पर क्लिक करना है। अब देखेंगे कि यह फाइल्स आपको लेटेस्ट डाउनलोड आइटम्स में मिलने वाली हैं। 

Safari द्वारा iPhone और iPad में कैसे डाउनलोड करें फाइल्स 

  • सबसे पहले Safari को ओपन करें
  • अब अपनी पसंदीदा वेबसाइट पर जाएँ। यहाँ आपको इनके डाउनलोड लिंक पर क्लिक करना है, अब आपसे यहाँ एक बात पूछी जाती है कि क्या आप इस फाइल को डाउनलोड करना चाहते हैं। अगर हाँ तो आपको डाउनलोड टैब पर क्लिक करना होगा।
  • डाउनलोड की प्रक्रिया को शुरू करने के लिए आपको टॉप राईट कार्नर पर नजर आ रहे डाउनलोड टैब पर क्लिक करना होगा, तब यह प्रोसेस आगे बढ़ने वाली है।
  • हालाँकि आपको एक चीज़ यहाँ यह करनी होगी कि जब भी आपका डाउनलोड कम्पलीट हो जाए तो आपको डाउनलोड आइटम को यहाँ से क्लियर करना होगा। 
  • यहाँ आप अपने आप ही iCloud ड्राइव में इन फाइल्स को ले जाने वाले हैं। हालाँकि अगर आप इसे बदलना चाहते हैं तो आपको सेटिंग में जाना है, इसके बाद आपको सफारी में जाकर डाउनलोड में जाना है। 
Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo