इन तीन तरीकों से अपने एंड्राइड फोन में इनस्टॉल करें एप्स और गेम

Updated on 04-Jun-2019

Google Play ऐप और गेम इंस्टॉल को लेकर दुनिया भर में यूजर्स का एक पसंदीदा प्लेटफार्म बन गया है, ऐसा भी कह सकते हैं कि आजकल एंड्राइड अधिक लोगों की पसंद है। यह काफी सुविधाजनक, समृद्ध और हमेशा सिंक रहने वाला है। हालाँकि इसके बाद भी गूगल प्ले एप्स की भीड़ में एक ऐप मात्र ही नहीं है। हम Google Play के माध्यम से Android ऐप्स को इंस्टॉल कर सकते हैं। हालाँकि अमेज़न Google का एक मजबूत प्रतिद्वंदी है, खासकर जब से यह अंडरग्राउंड ऐप्स को लेकर आया है, तब इन दोनों के बीच प्रतिस्पर्धा अधिक बढ़ गई है।

इन दोनों के ही माध्यम से आपको फ्री/पेड ऐप, गेम और इन-ऐप आइटम प्राप्त कर सकते हैं। दो मुख्य ऐप स्टोरों के अलावा, डाउनलोड करने के लिए सभी प्रकार की एपीके फाइल्स (ऐप इंस्टॉलर) प्रदान करने वाली हजारों वेबसाइटें भी बाजार में मौजूद हैं। आज हम आपको इन तीनों ही माध्यमों के बारे में बताने वाले हैं, यहाँ आज हम आपको बतायेंगे कि आखिर आप कैसे बड़ी आसानी से अपने एंड्राइड डिवाइस में एप्स और गेम्स को इनस्टॉल कर सकते हैं। तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं। 

Google Play के माध्यम से

  • इसके लिए आपको ब्राउज़र के माध्यम से गूगल प्ले को ओपन करना होगा, आप अपने मोबाइल फोन में इसे अपनी ईमेल आईडी के माध्यम से सेटअप कर सकते हैं।
  • इसके बार आपको सर्च बार में जाकर उस ऐप का नाम लिखना है, जिसके लिए आप खोज करना चाहते हैं। हालाँकि आप इससे जुड़ा कीवर्ड भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • अगर आप इस ऐप के बारे में ज्यादा जानना चाहते हैं तो आप इसके बारे में इसके डाउनलोड से पहले ही जान सकते हैं, इसके लिए आपको ऐप इन्फो पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको अगर आप इस ऐप को अपने फोन में इनस्टॉल करना चाहते हैं तो इनस्टॉल बटन पर क्लिक करना होगा।
  • यह ऐप या गेम अब आपके एंड्राइड डिवाइस में आ जाने वाला है, अब आप इसे लॉन्च करके इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

Amazon अंडरग्राउंड से पेड ऐप फ्री में पाएं

  • इसके लिए आपको अपने एंड्राइड डिवाइस में अमेज़न अंडरग्राउंड एप्प को इनस्टॉल करना होगा।
  • इसके बाद सर्च बार में जाकर जिस ऐप के बारे में आप खोज कर रहे हैं, इसका नाम यहाँ लिखना होगा।
  • इसके बाद उस ऐप का चुनाव लिस्टिंग में से करें जिसके बारे में आप खोज कर रहे थे।
  • इसके बाद आपको इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए डाउनलोड बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब मेनू पर क्लिक करें।
  • इसके बाद स्क्रोल डाउन करें, और You Apps का चुनाव करें।
  • इसके बाद आपको इस ऐप को क्लाउड टैब में खोजना होगा।
  • बाद में डाउनलोड प्रक्रिया के पूरा हो जाने के बाद इनस्टॉल कर क्लिक करें।

APK Files को कैसे डाउनलोड करें

  • इसके लिए आपको सेटिंग में जाना होगा।
  • इसके बाद आपको स्क्रोल डाउन करके सिक्यूरिटी पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको इनेबल अननोन ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद ऑपरेशन को पूरा करने के लिए आपको OK पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद फाइल मैनेजर ऐप में जाकर आपको APK फाइल को खोजना होगा।
  • अगर आपने इसे अपने PC पर डाउनलोड कर लिया है तो इसे अपने मोबाइल फोन पर मूव कर लें।
  • इसके बाद इस APK फाइल को खोजने के बाद इनस्टॉल पर क्लिक करें।
  • इसे यहाँ कुछ एक्सेस की जरूरत होती है। इन्हें आपको ध्यान पूर्वक चेक करना जरुरी है, हालाँकि हम आपको सलाह देंगे कि आप APK फाइल का इस्तेमाल नं करें, क्योंकि आपके फोन को नुकसान हो सकता है।

नोट: डिजिट हिंदी को अब Instagram और Tiktok पर फॉलो करें। 

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :