दिल्ली विधानसभा चुनाव नज़दीक आ रहे हैं और हर नागरिक को चुनाव के दिन वोट करना ज़रूरी है। 8 फ़रवरी को Delhi Assembly Election होने हैं। हर ज़िम्मेदार नागरिक को यह चेक कर लेना चाहिए कि वोटर्स लिस्ट में उनका नाम है या नहीं। चुनाव में वोट डालने के लिए वोटर ID कार्ड और वॉटर का नाम निर्वाचन नामावली में होना चाहिए।
आप वोट डालने के लिए सक्षम हैं या नहीं यह जांचने के लिए आपको निर्वाचन नामावली देखनी होगी। हम आपको बता रहे हैं कि किस तरह आप एलेक्टोराल रोल में अपना नाम जांच सकते हैं।
अब ऑनलाइन जाकर आप चेक कर सकते हैं कि आपका नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं।
इस आसान तारीक से जानें आपका नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं
अब यहाँ Special Summary Revision – 2020 पर क्लिक करें।
इसके बाद आपको check your name in ther voter list पर क्लीक करना है जिससे आप लिस्ट में अपना नाम जांच पाएंगे।
यहां पहले भाग में मतदाता सूचि व दूसरे भाग में संशोधित मतदाता सूची दिखेगी। मतदाता सूचि वह सूचि है जिसमें दिल्ली के सभी मतदाताओं के नाम हैं वहीँ संशोधित सूचि में उन लोगों के नाम हैं जिन्हें हाल ही में जोड़ा गया है या जिन्होंगे अपने नाम में कोई संशोधन कराया है। मतदाता सूची के अलावा दिल्ली निर्वाचन आयोग के इस पेज पर आपको इलाके का गूगल मैप और पोलिंग बूथ की तस्वीरें भी मिलेंगी।