Free में पता करें Internet Speed! बस Google पर टाइप करने होंगे ये तीन शब्द

Free में पता करें Internet Speed! बस Google पर टाइप करने होंगे ये तीन शब्द
HIGHLIGHTS

आपके मोबाइल फोन पर या आपके लैपटॉप पर कैसे फ्री में चेक करें इंटरनेट स्पीड

एक सेकंड में ये तीन शब्द टाइप करते ही पता चल जाएगी इंटरनेट स्पीड

इंटरनेट स्पीड चेक करने का सबसे आसान तरीका

इंटरनेट कनेक्शन धीमा (slow internet connection) होने पर अक्सर हम इंटरनेट स्पीड चेक (check internet speed) करते हैं। इंटरनेट स्पीड टेस्ट (internet speed test) बताता है कि आपका ऑपरेटर कितनी डाउनलोडिंग (downloading) और कितनी अपलोडिंग स्पीड (uploading speed) ऑफर कर रहा है। इंटरनेट स्पीड टेस्ट (internet speed test)  की सुविधा कई वैबसाइट्स पर उपलब्ध होती है।

यह भी पढ़ें: Oppo ने बाज़ार में उतारा अपना नया 5G फोन, 5000mAh दमदार बैटरी और 13MP कैमरा से होगा लैस

वैबसाइट ही नहीं कई ऐप्स भी इंटरनेट स्पीड टेस्ट (internet speed test) की सुविधा देते हैं। बात करें गूगल की तो आप इसकी मदद से भी अपने इंटरनेट कनेक्शन (internet connection) की स्पीड चेक कर सकते हैं। गूगल (Google) ने M-Lab के साथ साझेदारी की है जिससे आप इंटरनेट स्पीड टेस्ट (internet speed test) कर सकते हैं।

internet speed how to check on google

बता दें कि इस टेस्ट में डाटा खर्च होता है। इसलिए अगर आप मोबाइल (mobile) या अन्य किसी डिवाइस पर इसका उपयोग करते हैं तो डाटा चार्ज (data charge) लगेगा। टेस्ट को करने के लिए आपको M-Lab के साथ कनेक्ट करना होगा और अपना IP एड्रैस शेयर करना होगा।

यह भी पढ़ें: Realme ने इंडिया में लॉन्च किया अपना Split AC, कीमत है 30000 रुपये के अंदर

Google की मदद से ऐसे चेक करें इंटरनेट स्पीड

  • सबसे पहले अपने डिवाइस पर google.com खोलें।
  • इसके बाद आपको सर्च बार में रन स्पीड टेस्ट लिखना होगा।
  • आपको इंटरनेट स्पीड टेस्ट का डायलोग बॉक्स पर नज़र आएगा जिसमें लिखा होगा 30 सेकंड में चेक करें अपनी इंटरनेट स्पीड। स्पीड टेस्ट समान्यत: 40MB से कम डाटा ट्रान्सफर करता है लेकिन फास्ट कनेक्शन पर अधिक डाटा भी ट्रान्सफर कर सकता है।
  • अब आपको इस डायलोग बॉक्स के नीचे दिख रहे रन स्पीड टेस्ट बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस बटन पर क्लिक करने से एक पॉप-अप नज़र आएगा जिसमें आपको इंटरनेट स्पीड के रिज़ल्ट दिखाई देंगे।
  • बता दें कि यह टेस्ट M-Lab करता है और सभी टेस्ट रिज़ल्ट को पब्लिश करता है जो पब्लिक डोमैन में होते हैं। इसमें आपके IP एड्रेस और टेस्ट का रिज़ल्ट होता है। हालांकि, इसके अलावा, इसमें कोई अन्य जानकारी नहीं होती है।

यह भी पढ़ें: एलियन इंस्पायर्ड DOOGEE S98 Pro का पहला लुक आया सामने, जल्द लॉन्च होगा नया रग्ड स्मार्टफोन 

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo