UMANG ऐप से चंद स्टेप्स में जान सकते हैं अपना EPF क्लैम स्टेटस

UMANG ऐप से चंद स्टेप्स में जान सकते हैं अपना EPF क्लैम स्टेटस
HIGHLIGHTS

EPF क्लैम के बारे में ऐसे जानकारी पाएँ

गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें UMANG app

Update: अगर आपने EPF फॉर्म फिल किया है और इसका स्टेटस जानना चाहते हैं तो UMANG ऐप से ये टिप्स अपना कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको Google प्ले स्टोर से UMANG ऐप डाउनलोड करना होगा। एम्प्लोयीज़ प्रोविडेंट फंड या EPF किसी व्यक्ति के वेतन से काटने वाला अनिवार्य योगदान है। किसी संस्था में अगर 20 लोगों से अधिक लोग काम करते हैं तो वहाँ के प्रत्येक कर्मचारी की सैलरी में से कटौती होती है। सब्सक्राइबर्स कुछ शर्तों के तहत अपनी PF राशि का कुछ हिस्सा निकाल सकते हैं। PF राशि क्लैम करने के बाद इसे कंपनी के पास अप्रूवल के लिए भेजा जाता है।

इसी बीच, सब्सक्राइबर्स Unified Mobile Application UMANG ऐप पर जाकर EPF क्लैम स्टेटस के बारे में जान सकते हैं।

UMANG ऐप कई सरकारी सेवाओं के लिए काम आने वाला ऐप है जिसके ज़रिए सब्सक्राइबर्स EPF बैलेन्स चेक कर सकते हैं, एस्टब्लिशमेंट सर्च कर सकते हैं, EPFO एड्रैस पा सकते हैं और साथ ही जीवन प्रमाण पत्र के लिए आवेदन दे सकते हैं।

UMANG ऐप पर ऐसे चेक करें PF क्लैम स्टेटस

  • प्ले स्टोर से उमंग ऐप डाउनलोड करें।
  • ऐप को ओपें करें और मोबाइल नंबर के ज़रिए लॉग इन करें।
  • 'EPFO' पर क्लिक करें EPFO रिटायरमेंट फंड बॉडी है जो EPF कंट्रीब्यूशन चलाती है।
  • अगले पेज पर एम्प्लोयी सेंट्रिक सर्विस, जनरल सर्विस, एम्प्लोयेर-केंटरीक सर्विस, ई-KYC सर्विस, जीवन प्रमाण के विकल्प मिलते हैं। इन विकल्पों में से जनरल सर्विस को चुनें।
  • इस नए पेज पर व्यू पासबुक, रेज़ क्लैम और ट्रैक क्लैम के विकल्प मिलेंगे। आपको 'Know Your Claim Status' पर क्लिक करना है।
  • अब अपना 12 अंकों का यूनिवरसल अकाउंट नंबर UAN डालें।
  • आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, उसे सबमिट करें।
  • अब क्लैम ID पर क्लिक करें। आपके क्लैम की जानकारी स्क्रीन पर दिख जाएगी।

आपको यह जानकारी कितनी उपयोगी लगी हमें कमेंट्स में बताएं। 

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo