निकालना चाहते हैं PF? सबसे पहले एक्टिवेट करें अपना UAN नंबर

निकालना चाहते हैं PF? सबसे पहले एक्टिवेट करें अपना UAN नंबर
HIGHLIGHTS

हम सभी जानते हैं कि EPF भारत में बहुत से कर्मचारियों को लाभ प्रदान करता है

हालाँकि कई लोग UAN के बारे में नहीं जानते हैं

आप हम आपको UAN के बारे में ही बताने वाले हैं

हम जानते हैं कि भारत में एम्प्लोयी प्रोविडेंट फण्ड यानी EPF बहुत से सैलरी कर काम कर रहे कर्मचारियों को लाभ पहुंचाता है। PF इस बात को भी सुनिश्चित करता है कि आप अपनी सैलरी के एक हिस्से को लॉन्ग-टर्म के लिए सेव करते हैं। इसके अलावा बहुत से मामलों में ऐसा भी होता है कि एम्प्लायर भी आपके PF में उतना ही हिस्सा जमा करता है, जितना आपका होता है। 

अब यहाँ बात आती है कि आप समय समय पर कैसे अपने PF बैलेंस के बारे में जानकारी ले सटके हैं, इसके लिए आपको EPFO संस्था की ओर से एक आधिकारिक यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) प्रदान किया जाता है। इस नंबर के जारी किये जाने के बाद आप अपने EPF को किसी भी समय कहीं भी ऑनलाइन जाकर देख सकते हैं, अर्थात् ट्रैक कर सकते हैं। इसके अलावा आपको अपने इस UAN नंबर को अपने एम्प्लायर को भी देना होता है, जिसके बाद आपके EPF में नया अमाउंट जुड़ना शुरू हो जाता है। एक नंबर मिल जाने के बाद आपको नया नंबर तब तक उपलब्ध नहीं कराया जाता है जब तक आप एक नया ही अकाउंट अपने नाम से न बनवा लें।

आपका UAN नंबर आमतौर पर आपकी सैलरी स्लिप पर नजर आता है, हालाँकि कुछ ऐसे ही मामले सामने आते हैं, जहां आपको अपना नया नंबर यहाँ देखने को नहीं मिलता है। हालाँकि अगर आपको अभी तक अपने UAN नंबर के बारे में जानकारी नहीं है तो आप आज हम ऐसा तरिका बताने वाले हैं, जिसके माध्यम से आप अपने UAN नंबर को आसानी से खोज सकते हैं, और अपने PF बैलेंस को ट्रैक कर सकते हैं। आइये जानते हैं कि आखिर आप ऐसा कैसे कर सकते हैं। 

कैसे खोजें अपना UAN नंबर

अगर आप अपना UAN नंबर नहीं जानते हैं, और आप इसे खोजना चाहते हैं और आपको इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं है कि आखिर आप ऐसा कैसे कर सकते हैं, तो आज हम आपकी इसी समस्या को हल करने वाले हैं, आप बड़ी आसानी से ऑनलाइन जाकर इस बारे में जानकारी ले सकते हैं, हालाँकि आपको नीचे बताये गए चरणों के आधार पर ही इसे खोजना होगा। 

  • सबसे पहले EPFO मेम्बर सर्विस पोर्टल पर जाएँ
  • इसके बाद आपको बॉटम राईट कॉर्नर पर जाकर अपने UAN स्टेटस पर क्लिक करना होगा
  • यहाँ आपको तीन अलग अलग चॉइस मिलने वाले हैं
  • यहाँ आपको सबसे पहले मिलेगा फाइंड योर UAN मिलने वाला है, जिसे आप अपनी PF मेम्बर ID से खोज सकते हैं
  • इसके लावा आप इसे अपने आधार नंबर से भी खोज सकते हैं
  • इसके अलावा आप अपने PAN नंबर से खोज सकते हैं
  • अब आपको इसी पेज पर आपसे किये गए जरुरी सवालों का जवाब देना होगा
  • यहाँ आपसे आपके नाम, डेट ऑफ़ बर्थ, रजिस्टर मोबाइल नंबर, और रजिस्टर ईमेल एड्रेस के बारे में पूछा जाने वाला है
  • इसके बाद आपको Captcha को भी यहाँ फिल करना होगा
  • इसके बाद आपको एक ऑथोराइज पिन मिलने वाला है, हालाँकि इसके लिए आपको गेट पिन पर क्लिक करना होगा
  • इसके बाद अगले पेज पर I Agree पर क्लिक करना होगा
  • इसके बाद आपके फोन पर एक OTP आपको प्राप्त होने वाला है
  • अब आपको इस OTP को यहाँ दर्ज करना होगा
  • अब आपको OTP को वेलिडेट करने और UAN प्राप्त करने पर क्लिक करना होगा
  • अब आपको आपका UAN नंबर आपके मोबाइल नंबर पर ही प्राप्त करना होगा।

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo