गलत है राशन कार्ड में नाम, पता? मिनटों में कर लें अपडेट, ये रही आसान सी प्रक्रिया

गलत है राशन कार्ड में नाम, पता? मिनटों में कर लें अपडेट, ये रही आसान सी प्रक्रिया
HIGHLIGHTS

राशन कार्ड में बड़ी आसानी से बदलाव किए जा सकते हैं, हालांकि इसके लिए आपके पास इंटरनेट होना चाहिए

ऑनलाइन आवेदन के लिए राशन कार्ड को अपने आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य है

नई जगह शिफ्ट होने या नया घर बनवाने के लिए सरकारी कार्ड में नया पता भी फिक्स करना होता है

कई लोग डिजिटल राशन कार्ड में गलत दे देते हैं। कभी अपनी पर्सनल डिटेल्स को गलत भर दिया जाता है तो कभी अपने परिवार के सदस्यों के डीटेल! अब ऐसा करने से आपके राशन कार्ड में भी यह गलत डिटेल्स ही फीड हो जाते हैं। अब यह गलत डिटेल्स आपको कई जगह पर बेहद ज्यादा परेशान कर सकते हैं, क्योंकि अन्य डिटेल्स से यह मेल नहीं खाते हैं। इसके अलावा कभी कभी नई जगह शिफ्ट होने या नया घर बनवाने पर सरकारी कार्ड में नया पता फिक्स करना होता है। पता सही न होने पर राशन कार्ड से जुड़ी कई दिक्कतें आती हैं। राशन कार्ड की गलती को सुधारने के लिए बहुत से लोग सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटते हैं। लेकिन अब यह काम घर बैठे आसानी से किया जा सकता है, तो आपको चक्कर काटने की जरूरत नहीं है। 

यह भी पढ़ें: 13GB रैम और मीडियाटेक डिमेन्सिटी 810 चिपसेट के साथ लॉन्च हुआ OPPO A57 5G

हालांकि हम यहाँ आपको यह भी सलाह देंगे कि कभी भी अपने आप जानबूझकर अपनी कोई भी डीटेल किसी भी सरकारी दस्तावेज के लिए गलत न दें। हालांकि अगर किसी भी कारण से कोई विवरण गलत हो जाता है, तो आप इसे ऑनलाइन ही आसानी से बदल सकते हैं। आज हम आपको बताने वाले है कि आखिर कैसे आप अपने राशन कार्ड में बदलाव ऑनलाइन ही कर सकते हैं। आइए जानते है कि कैसे राशन कार्ड में नाम, पता और अन्य विवरण चेंज किए जा सकते हैं। 

डिजिटल राशन कार्ड दस्तावेज़ में बदलाव की प्रक्रिया:

यह बहुत आसानी से किया जा सकता है यदि आपके फोन/कंप्यूटर में उचित इंटरनेट कनेक्शन हो-

  • सबसे पहले अपने ब्राउज़र में इस लिंक https://nfsa.gov.in/portal/ration_card_state_portals_aa पर क्लिक करके अपने स्टेट को चुने। यहाँ एक नई वेबसाइट ओपन हो जाएगी जो आपके स्टेट के लिए ही है। 
  • जब आप वेबसाइट खोलें तो ऊपर बाईं ओर 'राशन कार्ड' विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब नीचे से 'ऑनलाइन आवेदन करें' विकल्प चुनें।
  • इसके बाद 'मौजूदा राशन कार्ड (फॉर्म -5) में विवरण के सुधार के लिए आवेदन करें' विकल्प होगा। इस पर क्लिक करें…
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन के सामने एक नई विंडो खुल जाएगी।
  • यहां आपको वह नंबर देना होगा जिसे आपने अपने राशन कार्ड से लिंक किया था।
  • फिर 'गेट ओटीपी' विकल्प पर क्लिक करें।
  • मोबाइल पर जो ओटीपी आएगा, उसे ओटीपी दर्ज करें और 'आगे बढ़ें' बटन पर क्लिक करें।
  • यदि आप पहली बार लॉग इन करने का प्रयास कर रहे हैं, तो साइट आपसे राशन कार्ड विवरण या सभी डेटा मांग सकती है।
  • फिर आपके कंप्यूटर/मोबाइल स्क्रीन पर आपके परिवार के सदस्यों के नाम दिखाई देंगे।
  • ऑनलाइन आवेदन के लिए राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य है।
  • पिछले चरणों को ठीक करने के बाद, स्क्रीन के बिल्कुल नीचे तक स्क्रॉल करें।
  • यहां 'Apply Form 5' लिखने का विकल्प होगा। उसके नीचे आपको 'अभी आवेदन करें' बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इससे आपकी स्क्रीन पर एक नई विंडो खुल जाएगी। यहां आप अपने या परिवार के सदस्यों के नाम या अन्य दस्तावेजों में किसी भी त्रुटि को ठीक करने में सक्षम होंगे।
  • इस बार "अगला" बटन पाने के लिए स्क्रीन को नीचे स्क्रॉल करें, उस पर क्लिक करें।
  • यहां एक नया पेज खुलेगा। आपके द्वारा उस पृष्ठ पर किए गए सुधार जांचें कि क्या डेटा सुधार सही है और नीचे चेक बॉक्स को चेक करें।
  • फिर 'आगे बढ़ें' बटन पर क्लिक करें।
  • इस समय दूसरा पेज खोलने के लिए आपको चेक बॉक्स पर भी क्लिक करना होगा।
  • फिर 'गेट ओटीपी' बटन पर क्लिक करें।
  • आपके मोबाइल पर जो ओटीपी आएगा उसे सही जगह पर लिखें।
  • फिर 'सबमिट ओटीपी' विकल्प पर क्लिक करें।
  • फिर एक नया पेज दिखाएगा कि आपका फॉर्म जमा कर दिया गया है।

Ration card

यह भी पढ़ें: Realme 9 Pro Plus एक नए एडिशन में हुआ लॉन्च, गेमर्स के लिए है तोहफा

डिजिटल राशन कार्ड का पता कैसे बदलें:

अब ऑनलाइन डिजिटल राशन कार्ड दस्तावेज़ सुधार के साथ-साथ पता परिवर्तन भी किया जा सकता है। देखें कि आपको क्या करना है-

  • ऐसा करने के लिए सबसे पहले आपको https://epds.nic.in/ पर क्लिक करके पीडीएस पोर्टल पर जाना होगा।
  • यदि आप इस वेबसाइट पर जाते हैं, तो आपको विशिष्ट राज्यों की सूची दिखाई देगी। एक बार जब आप अपना राज्य चुनते हैं, तो एक नया पेज खुल जाएगा।
  • राज्य का चयन करने के अलावा, आपको अपना आईडी और पासवर्ड सही ढंग से दर्ज करना होगा और अन्य सभी आवश्यक दस्तावेज प्रदान करने होंगे।
  • फिर 'सबमिट' विकल्प पर क्लिक करें।
  • पता बदलने के लिए आपको अपने आवेदन की एक प्रति प्रिंट करनी होगी।

डिजिटल राशन कार्ड का पता बदलने के लिए आवश्यक दस्तावेज:

राशन कार्ड पर नया पता अपडेट करने के लिए कुछ दस्तावेज बहुत जरूरी हैं। इनके बिना, पते बदलना थोड़ा कठिन हो सकता है। जांचें कि क्या आपके पास ये दस्तावेज हैं-

  • तीन पासपोर्ट साइज फोटो।
  • उस नए पते का प्रमाणपत्र जिसे आप अभी जोड़ना चाहते हैं।
  • अगर आप खुद घर बनाते हैं या खरीदते हैं तो आपका हालिया टैक्स बिल।
  • अगर आप दूसरे घर को किराए पर देने के लिए बाहर जाते हैं, तो वह नया किराये का घर एक किराए का बिल है।
  • चाहे वह राशन कार्ड के किसी भी गलत विवरण को सही करना हो या पता बदलना हो, अगर आप कुछ चरणों का सही ढंग से पालन करते हैं, तो आप इन महत्वपूर्ण कार्यों को आसानी से ऑनलाइन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: 20 अप्रैल को भारत में लॉन्च हो सकता है Redmi का धुआंधार फोन, बजट सेगमेंट में फोन को देगा सीधी टक्कर

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo