अपने iPhone में कैसे change करें hotspot का नाम और पासवर्ड, यहाँ देख लें सबसे Simple Steps | High Tech

Updated on 22-Oct-2023
HIGHLIGHTS

अगर iPhone यूजर्स WiFi Network की रेंज से दूर हैं या बाहर हैं तो ऐसे में इनकी मदद करने के लिए iPhones में Personal Hotspot एक Built-In Feature के तौर पर मौजूद होता है।

इसकी सहायता से iPhone Users अन्य डिवाइस आदि पर भी Wi-Fi Network से दूर होने की स्थिति में Internet Access कर सकते हैं।

एक personal hotspot में आपके Cellular Data का इस्तेमाल करके इसे Wi-Fi Signals में बदल दिया जाता है।

अगर iPhone यूजर्स WiFi Network की रेंज से दूर हैं या बाहर हैं तो ऐसे में इनकी मदद करने के लिए iPhones में Personal Hotspot एक Built-In Feature के तौर पर मौजूद होता है, इसकी सहायता से iPhone Users अन्य डिवाइस आदि पर भी Wi-Fi Network से दूर होने की स्थिति में Internet Access कर सकते हैं। एक personal hotspot में आपके Cellular Data का इस्तेमाल करके इसे Wi-Fi Signals में बदल दिया जाता है। अब यहाँ आप जान सकते है कि अगर आप एक iPhone यूजर हैं तो कैसे अपने personal hotspot का नाम और Password बदल सकते हैं। आइए जानते है कि आखिर यह कैसे होने वाला है। 

यह भी पढ़ें: Big Offer! Vivo Y100 और Y100A के दामों में कंपनी ने की भारी कटौती! देखें New Price | Tech News

मान लीजिए कि आपके पास दो डिवाइस हैं आपके iPhone पर Cellular Data है लेकिन इस स्थान पर Wi-Fi Connectivity उतनी बेहतर नहीं है, ऐसे स्थिति में आपके फोन का Personal Hotspot आपके बेहद काम आ सकता है। आप देखेंगे कि आपके iPhone का hotspot Name by default आपके iPhone का ही नाम होता है। अगर आप अपने personal hotspot के नाम को लिस्ट में आसानी से खोजना चाहते हैं तो आपको इसके नाम को बदल देना चाहिए। आप अपनी पसंद का एक नाम रख सकते हैं, आइए जानते है कि इसकी प्रोसेस क्या है। 

iPhone में कैसे change करें पर्सनल हॉटस्पॉट का नाम और पासवर्ड?

अगर आप अपने iPhone के Hotspot Name And Password को चेंज करना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा। 

Hotspot का नाम चेंज करने के लिए क्या करें?

  • अपने iPhone में सेटिंग ऑप्शन में जाएँ।
  • अब General में जाएँ।
  • अब About पर टैप करें।
  • अब आपको नेम ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको पहले से मौजूद नाम को बदलने के लिए यहाँ नए नाम को दर्ज कर देना है।
  • अब जैसे ही आप नए नाम को एंटर करते हैं तो यह अपने आप ही चेंज हो जाने वाला है।

यह भी पढ़ें: Jio AirFiber की launching आज, देखें Internet Speed, Installation, और Price | Tech News

Hotspot Password को कैसे चेंज करें?

  • इसके लिए भी आपको सेटिंग एप में जाना है।
  • यहाँ आपको पर्सनल हॉटस्पॉट पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको wi-fi password पर क्लिक करना है।
  • यहाँ आपको एक नया ही पासवर्ड अपने अनुसार दर्ज कर देना है, जिसे आपको स्ट्रॉंग बनाना चाहिए।
  • अब आपको नया पासवर्ड दर्ज करके टॉप राइट कॉर्नर पर नजर आ रहे डन पर क्लिक कर देना है।

यहाँ एक बात याद रखने वाली है कि जैसे ही आप अपने हॉटस्पॉट के नाम और पासवर्ड को चेंज करते हैं, वैसे ही सभी डिवाइस जो अभी तक इससे कनेक्ट थे, अपने आप ही डिसकनेक्ट हो जाने वाले हैं। आपको अब फिर से पासवर्ड दर्ज करके इन डिवाइस को अपने iPhone के hotspot से कनेक्ट करना होगा। 

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :