अब रेंट एग्रीमंट की मदद से ऐसे बदलें आधार कार्ड में पता, स्टेप बाय स्टेप गाइड

अब रेंट एग्रीमंट की मदद से ऐसे बदलें आधार कार्ड में पता, स्टेप बाय स्टेप गाइड
HIGHLIGHTS

Aadhaar card में घर का पता बदलना हुआ आसान

रेंट एग्रीमंट के ज़रिए बदल सकते हैं आधार में एड्रैस

UIDAI की वैबसाइट पर अपना 12 अंकों का आधार नंबर डालना होगा

आधार कार्ड की शुरुआत हुए 9 साल हो चुके हैं और आज यह UIDAI (युनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया) द्वारा दी जाने वाली बायोमेट्रिक आइडेंटिटी है जिसे भारतीय नागरिक घर के पते के प्रमाण के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप अपने आधार कार्ड में नया घर का पता अपडेट करना चाहते हैं तो UIDAI अब आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दो तरह से नया घर का पता अपडेट करने की इजाज़त देता है जिसके लिए आपको घर के पते के विश्वसनीय प्रमाण देने होंगे।

इसलिए रेंट एग्रीमंट से आप आधार कार्ड पर अपने घर का पता बदलवा सकते हैं।

चाहें आप ऑनलाइन इस काम को करें या ऑफलाइन, आपको UIDAI द्वारा आधार कार्ड पर पता बदलवाने के लिए इन बातों को ध्यान रखना होगा:

  • जो रेंट एग्रीमंट आप जमा करने वाले हैं या अपलोड करने वाले हैं वो रजिस्टर्ड होना चाहिये, क्योंकि यूआईडीएआई नॉन-रजिस्टर्ड लीज़ और अग्रीमेंट्स को खारिज कर देता है।
  • आपको यह ध्यान देना होगा कि रेंटल एग्रीमंट पर आपका नाम लिखा होना चाहिए। अगर रेंट एग्रीमंट आपके माता-पिता या स्पाउस, या बच्चों के नाम से है तो डॉकयुमेंट मान्य नहीं रहेगा।
  • अगर आप UIDAI के सेल्फ सर्विस पोर्टल पर जाकर घर का पता बदल रहे हैं तो आपको रेंट एग्रीमंट के सभी पेज को स्कैन करना होगा और अपलोड करने से पहले एक सिंगल PDF फाइल तैयार करनी होगी। अगर आप कई स्कैन jpeg या jpg इमेज लगाते हैं तो यह रिजैक्ट कर दी जाएंगी।
  • अगर आप आधार सेवा केंद्र या परमानेंट एनरोलमेंट सेंटर पर जा रहे हैं तो असली रेंट एग्रीमंट रखना ज़रूरी होगा।

आधार कार्ड पर एड्रैस ऐसे बदलें ऑनलाइन (How to change aadress in aadhaar with rent agreement)

सबसे पहले https://ssup.uidai.gov.in/ssup/ पर जाएं।

How to update aadhaar

अपने आधार नंबर डालने के बाद आपको सेंड OTP टैब पर टिक करना होगा। वेरिएफिकेशन के लिए एक OTP आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर जाएगा।

How to change address in aadhar with rent agreement 

अब यहां अपना वेरिफायर आधार और रिसीवर SRN (सर्विस रेकुएस्ट नंबर) डालना होगा।

How to update aadhaar address

अब एड्रैस अपडेट चेकबॉक्स को सिलैक्ट करें।

इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक लिंक के साथ OTP आएगा। इस लिंक पर क्लिक कर के OTP एंटर करना होगा जिससे घर का पता बदलने के लिए आपकी मंज़ूरी बदल जाएगी।

ध्यान दें कि आप सही पता डाल रहे हैं। इसके अलावा, रेंट एग्रीमंट की कलर्ड स्कैन्ंड कॉपी अपलोड करनी होगी।

How to change aadhaar address

रिक्वेस्ट सबमिट कर के अपडेट रिक्वेस्ट नंबर अपने पास लिख लें जिससे भविष्य में एप्लिकेशन को ट्रैक कर सकें।

आपको एकनोलेजमेंट कॉपी को डाउनलोड या प्रिंट कर लेना चाहिए।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo