कैसे Aadhaar Card में बदलें मोबाइल नंबर और ऑनलाइन कैसे करें डाउनलोड

कैसे Aadhaar Card में बदलें मोबाइल नंबर और ऑनलाइन कैसे करें डाउनलोड
HIGHLIGHTS

आधार कार्ड में ऑनलाइन मोबाइल नंबर अपडेट किये जा सकते हैं

आप आधार कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड भी कर सकते हैं

अगर आप आधार कार्ड में फोन नंबर बदलना चाहते हैं या आधार को ऑनलाइन डाउनलोड करना चाहते हैं तो यहाँ दिए गए चरणों को फॉलो करें

12-अंकों का आधार कार्ड (Aadhaar Card) या ऐसा भी कहा जा सकता है कि आधार नंबर (Aadhaar Number) आपके लिए इस समय एक जरुरी दस्तावेज है, यह आपके पते की पहचान होने के साथ आपके होने को भी सत्यापित करता है। अर्थात् कम शब्दों में ऐसा भी कहा जा सकता है कि यह आपकी पहचान को सभी के सामने रखता है। आधार कार्ड में आपसे जुड़ी जानकारी के अलवा आपकी बायोमेट्रिक जानकारी के होने से यह आपके लिए वैसे ही एक जरुरी दस्तावेज बन जाता है। हालाँकि अगर आप आधार से जुड़ी या अन्य सरकारी और गैर सरकारी सेवाओं का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको बता देते है कि आपके मोबाइल नंबर को आपके आधार कार्ड के साथ लिंक होना जरुरी है। इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy F42 स्मार्टफोन ने लॉन्च से पहले ही दिखाया अपना दम, देखें क्या खूबी हैं इस सस्ते 5G Phone की 

आपको बता देते है कि आपके मोबाइल नंबर का भी आधार कार्ड के साथ लिंक होना जरुरी है, ऐसा भी कहा जा सकता है कि आज आप जिस मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर रहे है, उसका आधार कार्ड के साथ अपडेट या लिंक होना जरुरी है। हालाँकि Aadhaar Card के साथ कई बार हमारा नम्बर यानी Mobile Number लिंक नहीं होता है। आप अपने Aadhaar Card के अस्त अपने Mobile Number को यूँ तो आसानी से लिंक कर सकते हैं, और ही आपको ऐसा करने के लिए ऑनलाइन कुछ जरुरी दस्तावेज देने होते हैं और आपका आधार कार्ड आपके मोबाइल नंबर के साथ लिंक हो जाता है, हालाँकि अगर आपका नंबर बदल गया है तो भी आप अपने आधार कार्ड के साथ UIDAI की वेबसाइट पर जाकर अपने नए मोबाइल नंबर को चेंज कर सकते हैं। लेकिन इस काम को UIDAI ने और भी आसान बना दिया है, अब आपको अपने आधार कार्ड को अपने नए मोबाइल नंबर के साथ लिंक करने के लिए किसी भी डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं है। इसे लेकर UIDAI ने एक ट्विट भी किया है। इसे भी पढ़ें: Nokia Rugged स्मार्टफोन 27 जुलाई को हो रहा है लॉन्च, क्या हो सकता रूमर्ड XR20 

आपको बस इतना करना है कि आपको अपने नजदीकी आधार सेंटर पर अपने आधार कार्ड को लेकर जाना है, और वहां बड़ी आसानी से आपके मोबाइल नंबर यानी आपके नए मोबाइल नंबर (Mobile Number) को आधार के साथ लिंक कर दिया जाने वाला है। यह इतना ही आसान है जितना आपको यहाँ पढने से लग रहा है। हालाँकि अगर आप ऑनलाइन (Online) अपने आधार में अपने मोबाइल नंबर को ऑनलाइन ही अपडेट करना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करना होगा। इसे भी पढ़ें: इंटरनेट स्पीड में पाकिस्तान और नेपाल से भी पीछे है भारत, आप क्या कहते हैं इसपर 

ऑनलाइन आधार में अपना मोबाइल नंबर कैसे बदलें

Aadhaar (आधार) पर मोबाइल नंबर को ऑफलाइन ही बदला जा सकता है और UIDAI ने निजी जानकारी के गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए ऑनलाइन मेथड नहीं रखा है। हालांकि, आप इसके लिए एप्लिकेशन फॉर्म को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं और अपना कुछ समय बचा सकते हैं। इस काम के लिए आपका मौजूदा मोबाइल नंबर Aadhaar कार्ड पर रजिस्टर्ड होना चाहिए। इसे भी पढ़ें: फोन चोरी होने पर आपका पर्सनल डेटा भी आ सकता है खतरे में, कैसे सुरक्षित रखें फोन का डेटा, ये रहे स्टेप्स

आप दो तरह से अपना मोबाइल नंबर आधार पर अपडेट कर सकते हैं:

  1. OTP के ज़रिए मोबाइल नंबर अपडेट करें
  2. बिना OTP के मोबाइल नंबर अपडेट करें

aadhaar card mobile number updation

OTP के ज़रिए आधार पर मोबाइल नंबर कैसे अपडेट करें

  • सबसे पहले आधार के आधिकारिक पोर्टल https://ask.uidai.gov.in/ पर जाएँ
  • अपने मोबाइल नंबर और captcha की मदद से लॉग इन करें। एक बार डिटेल्स भरने के बाद Send OTP पर क्लिक करें।
  • OTP को दाईं ओर दिए गए बॉक्स में डालें और सबमिट OTP पर क्लिक कर के आगे बढ़ें। मोबाइल को अपने पास रखें ताकि तुरंत OTP एंटर कर सकें।
  • अगले पेज पर आपको आधार सर्विसेज़ न्यू एनरोलमेंट और अपडेट आधार के विकल्प मिलेंगे, यहाँ अपडेट आधार पर क्लिक करें।
  • अगली स्क्रीन पर आपको नाम, आधार नंबर, रेसिडेंट टाइप और आप क्या अपडेट करना चाहते हैं जैसे विकल्प मिलेंगे।
  • अब यहाँ अनिवार्य विकल्पों को भरें और ‘what do you want to update’ सेक्शन पर मोबाइल नंबर को चुनें।
  • अगले पेज पर आपसे आपका मोबाइल नंबर और captcha पूछा जाएगा। सभी फील्ड्स को भरें और Send OTP पर क्लिक करें। प्राप्त किए गए OTP को एंटर करें और इसे वेरिफ़ाई करें और इसके बाद सेव एंड प्रोसीड पर क्लिक करें।
  • सभी डिटेल्स को आखिरी बार दोबारा चेक करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको एप्पोइंटमेंट ID के साथ सक्सेस स्क्रीन मिलेगी। Book Appointment ऑप्शन पर क्लिक करें और आधार एनरोलमेंट सेंटर पर स्लॉट बुक करें।

aadhaar card mobile number updation

बिना OTP के आधार पर मोबाइल नंबर कैसे अपडेट करें

  • आधार एनरोलमेंट या अपडेट सेंटर पर जाएँ।
  • आधार अपडेट फॉर्म भरें।
  • अपना मौजूदा मोबाइल नंबर फॉर्म पर लिखें।
  • आपको अपना पुराना मोबाइल नंबर फॉर्म पर लिखने की आवश्यकता नहीं है।
  • एक्ज़ेक्यूटिव आपकी रिक्वेस्ट रजिस्टर कर लेगा।
  • आपको एक एकनोलेजमेंट स्लिप दी जाएगी जिस पर URN अपडेट रिक्वेस्ट नंबर लिखा होगा।
  • इस सर्विस के लिए Rs 25 देने होते हैं।

ऐसे ऑनलाइन करवाएं आधार री-प्रिंट

  • सबसे पहले uidai की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • यहां ऑर्डर आधार रीप्रिंट लिंक पर क्लिक करें जो कि https://resident.uidai.gov.in/aadhaar-reprint है।
  • यहां अपना आधार नंबर या वर्चुअल आधार ID नंबर ऐड करें।
  • नीचे बॉक्स में सिक्योरिटी कोड (captcha) डालें।
  • रिक्वेस्ट OTP बटन पर क्लिक करें।
  • प्राप्त हुए OTP को बॉक्स में एंटर करें और सबमिट करें।

OTP  सबमिट करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जहां आपको रीप्रिंट चार्जेस जमा करने के लिए कहा जाएगा। आप यह पेमेंट क्रेडिट, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या UPI से कर सकते हैं। इसे भी पढ़ें: Nokia इंडिया में करेगा बड़ा धमाका, जल्द इंडिया ला सकते है पहला 5G Phone Nokia X20, जानें डिटेल्स 

पेमेंट करने के बाद एक्नोलेजमेंट पेज खुलेगा जिसे आप रिफरेन्स के तौर पर PDF फॉर्म में सेव कर सकते हैं। कार्ड में दिए गए पते पर आपका आधार कार्ड भेज दिया जाएगा। युनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के अनुसार, अपना आधार नंबर या निजी जानकारी किसी भी अनधिकृत एजेंसी के साथ शेयर न करें। कुछ समय पहले UIDAI ने बयान जारी किया था जिसमें बताया गया था कि पेपर आधार कार्ड काफी हैं और स्मार्ट आधार कार्ड, या प्लास्टिक कार्ड्स की आवशयकता नहीं है।

YouTube video player

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo