केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार यानि बीते कल बजट 2024 को पेश कर दिया है, जिसमें उन्होंने न केवल नई टैक्स व्यवस्था New Tax Regime (एनटीआर) में इनकम टैक्स रेट्स को बदला है, बल्कि उसी समय स्टैन्डर्ड डिडक्शन को भी मौजूदा ₹50,000 से बढ़ाकर ₹75,000 कर दिया है।
कुल मिलाकर, वेतनभोगी करदाताओं को 15 लाख रुपये से अधिक की आय पर 17,500 रुपये तक का लाभ होने वाला है। यह बचत विभिन्न आय स्लैब में बचत और अतिरिक्त स्टैन्डर्ड डिडक्शन का संचय है, जिससे कुल बचत में वृद्धि होगी।
उन्होंने यह भी कहा है, “इसके अलावा, मैं कर न्यायाधिकरणों, उच्च न्यायालयों और सर्वोच्च न्यायालय में डायरेक्ट टैक्स, इक्साइज़ और सर्विस टैक्स से संबंधित अपील दायर करने के लिए मौद्रिक सीमा को बढ़ाकर क्रमशः ₹ 60 लाख, ₹ 2 करोड़ और ₹ 5 करोड़ करने का प्रस्ताव करती हूं।”
कैपिटल गेन्स सरल बनाया गया
वित्त मंत्री ने शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन्स पर 20 प्रतिशत की एक समान दर लागू करके कैपिटल गेन्स टेक्सेशन को भी सरल बनाया है, जबकि अन्य सभी वित्तीय ऐसेट और गैर-वित्तीय ऐसेट पर चल रही डर ही लागू होने वाली है।
उन्होंने यह भी कहा है कि, “दूसरी ओर, सभी वित्तीय और गैर-वित्तीय ऐसेट पर दीर्घकालिक लाभ पर 12.5 प्रतिशत की कर दर लागू होगी। निम्न और मध्यम आय वर्ग के लाभ के लिए, मैं कुछ वित्तीय ऐसेट पर कैपिटल गेन की छूट की सीमा बढ़ाकर ₹ 1.25 लाख प्रति वर्ष करने का प्रस्ताव करती हूँ।”
नए टैक्स रेजीम में कैसे केलकुलेट करें अपना इनकम टैक्स?
अगर आप Budget 2024 के बाद अपने टैक्स को नए टैक्स रेजीम में केलकुलेट करना चाहते हैं तो आप बड़ी आसानी से ऐसा करने के लिए सरकारी इनकम वेबसाइट पर जाकर ऐसा कर सकते हैं, इसमें आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है। आपको केवल इस वेबसाइट पर जाना है।
इसके बाद आपको कुछ नहीं करना है, केवल यहाँ दिए गए स्टेप्स को फॉलो करते जाना है, जैसे ही आप सभी स्टेप्स को फॉलो कर लेते हैं तो आपको पता चल जाने वाला है कि आखिर आपको सैलरी पर आपको कितना टैक्स देना होगा।