बजट 2024: न्यू टैक्स रेजीम में कितना बनता है आपका टैक्स, समझ लें गुना गणित

बजट 2024: न्यू टैक्स रेजीम में कितना बनता है आपका टैक्स, समझ लें गुना गणित

केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार यानि बीते कल बजट 2024 को पेश कर दिया है, जिसमें उन्होंने न केवल नई टैक्स व्यवस्था New Tax Regime (एनटीआर) में इनकम टैक्स रेट्स को बदला है, बल्कि उसी समय स्टैन्डर्ड डिडक्शन को भी मौजूदा ₹50,000 से बढ़ाकर ₹75,000 कर दिया है।

कुल मिलाकर, वेतनभोगी करदाताओं को 15 लाख रुपये से अधिक की आय पर 17,500 रुपये तक का लाभ होने वाला है। यह बचत विभिन्न आय स्लैब में बचत और अतिरिक्त स्टैन्डर्ड डिडक्शन का संचय है, जिससे कुल बचत में वृद्धि होगी।

उन्होंने यह भी कहा है, “इसके अलावा, मैं कर न्यायाधिकरणों, उच्च न्यायालयों और सर्वोच्च न्यायालय में डायरेक्ट टैक्स, इक्साइज़ और सर्विस टैक्स से संबंधित अपील दायर करने के लिए मौद्रिक सीमा को बढ़ाकर क्रमशः ₹ 60 लाख, ₹ 2 करोड़ और ₹ 5 करोड़ करने का प्रस्ताव करती हूं।”

कैपिटल गेन्स सरल बनाया गया

वित्त मंत्री ने शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन्स पर 20 प्रतिशत की एक समान दर लागू करके कैपिटल गेन्स टेक्सेशन को भी सरल बनाया है, जबकि अन्य सभी वित्तीय ऐसेट और गैर-वित्तीय ऐसेट पर चल रही डर ही लागू होने वाली है।

उन्होंने यह भी कहा है कि, “दूसरी ओर, सभी वित्तीय और गैर-वित्तीय ऐसेट पर दीर्घकालिक लाभ पर 12.5 प्रतिशत की कर दर लागू होगी। निम्न और मध्यम आय वर्ग के लाभ के लिए, मैं कुछ वित्तीय ऐसेट पर कैपिटल गेन की छूट की सीमा बढ़ाकर ₹ 1.25 लाख प्रति वर्ष करने का प्रस्ताव करती हूँ।”

नए टैक्स रेजीम में कैसे केलकुलेट करें अपना इनकम टैक्स?

अगर आप Budget 2024 के बाद अपने टैक्स को नए टैक्स रेजीम में केलकुलेट करना चाहते हैं तो आप बड़ी आसानी से ऐसा करने के लिए सरकारी इनकम वेबसाइट पर जाकर ऐसा कर सकते हैं, इसमें आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है। आपको केवल इस वेबसाइट पर जाना है।

इसके बाद आपको कुछ नहीं करना है, केवल यहाँ दिए गए स्टेप्स को फॉलो करते जाना है, जैसे ही आप सभी स्टेप्स को फॉलो कर लेते हैं तो आपको पता चल जाने वाला है कि आखिर आपको सैलरी पर आपको कितना टैक्स देना होगा।

आइए इन स्टेप्स के बारे में विस्तार से जानते हैं:

  • यहाँ आपको क्विक लिंक्स में income and tax calculator का चुनाव करना है।
  • इसके बाद आपको income and tax calculator पेज पर ले जाया जाने वाला है।
  • यहाँ आपको दो अलग अलग टैब्स मिलने वाले हैं, एक Basic Calculator वाला टैब है और एक Advanced Calculator वाला टैब है।
  • यहाँ Basic Calculator Tab बाय-डिफ़ॉल्ट ही सिलेक्ट राहत है। आप अपने अनुसार इसका चयन कर सकते हैं।
  • यहाँ Basic Calculator में आपको कुछ जरूरी डिटेल्स को दर्ज करना होगा।
  • यहाँ आपको AY (Assessment Year), Taxpayer श्रेणी, आपकी आयु, पते का विवरण, कुल सालाना इनकम और कुल डिडक्शन।
  • जो भी डिटेल्स आपने यहाँ दर्ज की हैं, आप इन्हें tax Summary में देखने वाले हैं।
  • यहाँ आपको एक बात का खास ध्यान रखना है कि New Tax Regime और Old Tax Regime की तुलना करके जरूर देख लें।
  • आपको इस तुलना में पता चल जाने वाला है कि आखिर आपसे किस श्रेणी में कितना टैक्स लिया जाने वाला है।
  • यहाँ आपको पता चल जाने वाला है कि आखिर सैलरी पर आपको कितना टैक्स देना होगा।

हालांकि यहाँ नीचे आप देख सकते है कि कितनी सैलरी पर आपको कितना टैक्स देना होगा। हमने इसका एक स्क्रीनशॉट यहाँ आपके लिए लगाया है।

Income Tax Rates
Income Range Tax Rate
₹0-3 lakh Nil
₹3-7 lakh 5%
₹7-10 lakh 10%
₹10-12 lakh 15%
₹12-15 lakh 20%
Above ₹15 lakh 30%

साभार:

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo