जैसे हमारी वास्तविक जीवन/दुनिया में आपराधिक घटनाएं कहीं न कहीं घटती रहती हैं, ठीक उसी प्रकार इंटरनेट पर भी साइबर अपराधी कुछ ऐसी ही आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने की जुगत में रहते हैं. अगर इन साइबर अपराधियों पर समय रहते ध्यान न दिया जाये तो यह आपको बहुत बड़े पैमाने पर क्षति पहुंचा सकते हैं. हम कई बड़े साइबर अपराधों को खबरों के माध्यम से पढ़ चुकें है जैसे कुछ समय पहले ही हमें चीन के साइबर अपराधियों द्वारा भारत के कुछ प्रशासनिक साइट्स को नुक्सान और हाईजैक करते हुए पाया गया था. कुछ बड़े साइबर अपराधों में से एक है. इंटरनेट या ब्राउजर हाईजैक. पर अगर हम सतर्क रहे तो हम इन अपराधों की चपेट में आने से बच सकते हैं, आज हम आपके लिए कुछ टिप्स लायें हैं जिनके माध्यम से आप ऑनलाइन सुरक्षित रह सकते हैं, और हाईजैकर्स से बच सकते हैं.
अक्सर आपने वेबपेज को खोलते समय एक मैसेज देखा होगा कि आपका कम्प्यूटर वायरस से प्रभावित हो चुका है. इसे बचने के लिए तुरंत ही एंटीवायरस डाउनलोड करें और अपने सिस्टम को स्कैन करें. इस दिखाई दे रहे मैसेज पर भी कभी क्लिक न करें. यहाँ तक कि कुछ भी डाउनलोड जैसे फिल्में, फाइलें, गाने आदि को डाउनलोड करते समय आपको ज्यादा सतर्क रहने की जरुरत है.
अक्सर हम ब्राउजर और एंटीवायरस सॉफ्टवेयर को अपडेट नहीं करते हैं, कभी कभी हम करते हैं पर लम्बे समय तक ऐसा न करने से इसपर काफी प्रभाव पड़ता है. और साथ ही पुराने सॉफ्टवेयर वर्जन में कुछ समस्यायें आ जाती है, जिस कारण वह मालवेयर, एडवेयर और वायरस को पहचान नहीं पाते और इसका फायदा साइबर अपराधी उठा लेते हैं, इसलिए आपको अपने अपने ब्राउजर और एंटीवायरस सॉफ्टवेयर को हमेशा अपडेट करते रहना चाहिए.
अगर आप किसी सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करने के लिये किसी ऐसी साइट का प्रयोग करते हैं, जो आपको एक के बदले चार एप्लीकेशन बंडल के रूप में दे रहा हो तो उससे सावधान रहना बेहद जरुरी है. अगर संभव हो तो ऐसी साइट से कोई भी एप्लीकेश डाउनालोड करने से बचें, ये परहेज करने से ही आप ऑनलाइन सुरक्षित रह सकते हैं. इसके साथ ही अगर आप गलती से कोई एप्लीकेशन डाउनालोड कर भी ली है और इसके बाद आपके कम्प्यूटर पर आपको कुछ गलत प्रभाव पड़ता दिख रहा है तो इस एप्लीकेशन को उसी समय अनइस्टाल कर दें.
अगर आप देखते हैं कि आपके ब्राउजर में कुछ ऐसी गतिविधियाँ हो रही है, जो आपकी जानकारी में भी नहीं हैं तो सबसे पहले देखें की आपके सिस्टम में आपके डाउनलोड किये बिना कुछ ऐड-ऑन तो नहीं हो रहा है. और अगर ऐसा हो रहा है तो सतर्क हो जाइये, और सबसे पहले ऐसे ऐड-ऑन को डिसेबल या रिमूव करें. क्रोम ब्राउजर में ऐड-ऑन चैक करने के लिये सेंटिग्स – एक्सटेंशन में जाएँ और वहॉ सभी ऐड-ऑन को चैक करें. यहाँ अगर आपको कोई ऐड-ऑन दिखाई देता है तो उसे उसी समय डिलीट कर दें, और आगे से इनका ध्यान रखें.
अगर आप चाहते है कि आपका पीसी या लैपटॉप, मोबाइल या टैब हमेशा वायरस, मालवेयर आदि से सुरक्षित रहे तो हमेशा कोशिश करी कि आपके सिस्टम में एक बढ़िया एंटी-वायरस हो या आप उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं. पर यहाँ ध्यान रखने वाली बात यह है कि आप अपने सिस्टम को समय समय स्कैन करते रहे. हम यहाँ आपको कुछ बढ़िया और उच्च गुणवत्ता वाले एन्टी-वायरस के बारे में बता रहे जिनके माध्यम से आप आसानी से सुरक्षित रह सकते हैं, जैसे अवास्ट, फ्री एवीजी, अविरा, ईसेट, कार्सपर्सकाई, माइक्रोसॉफ्ट सिक्यूरिटी एसेंशियल और सिमैंटेक आदि.