ऑनलाइन बुक कर सकते हैं आधार कार्ड के लिए एप्पोइंटमेंट
बच्चों के आधार में ज़रूरी होंगे पैरेंट्स के ये दस्तावेज़
आधार कार्ड आज हर एक सरकारी काम के लिए ज़रूरी डॉकयुमेंट बन गया है। बच्चों, युवाओं और बुज़ुर्गों सभी के लिए यह एक अहम दस्तावेज़ है। अगर आपके घर में 5 साल से कम उम्र के बच्चे हैं तो आप उनका 12 अंकों का आधार आर्ड ज़रूर बनवा लें क्योंकि इसकी ज़रूरत कभी भी पड़ सकती है। भारत में इस समय आधार एक अहम डॉकयुमेंट है जिसे ID प्रुफ के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। आज हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप बाल आधार कार्ड बनवा सकते हैं।
Baal Aadhaar Card ठीक युवाओं के आधार कार्ड की तरह ही होता है और इसमें बच्चों को एनरोल करवाने के लिए पैरेंट्स को आधार सेंटर पर जाना पड़ता है। वहां जाकर पैरेंट्स को एनरोलमेंट फॉर्म भरना होता है। बता दें कि इसमें बच्चों का कोई डाटा कैप्चर नहीं किया जाता और इसमें केवल 5 से 15 साल के बच्चे का फिंगरप्रिंट और फेशियल फोटो लिया जाता है। बाल आधार कार्ड बनवाने के लिए किसी प्रकार आ चार्ज भी नहीं लिया जाता।
बच्चे का आधार कार्ड बनवाने के लिए चाहिए ये डॉकयुमेंट
बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट या स्कूल की ID
पैरेंट्स के आधार कार्ड की डीटेल
अस्पताल का डिस्चार्ज फॉर्म
ऐसे करें Baal AADHAAR Card के लिए अप्लाई
इसके लिए आपको नजदीकी आधार कार्ड सेंटर पर जाना होगा।
यहाँ पैरेंट्स के आधार कार्ड और बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट साथ रखें।
5 साल से कम उम्र के बच्चे का बायोमेट्रिक नहीं लिया जाएगा।
5 साल के कम उम्र के बच्चे के आधार को पैरेंट्स के आधार कार्ड से लिंक किया जाएगा।
Baal AADHAAR Card के लिए ऐसे बुक करें एप्पोइंटमेंट
अगर आप बाल आधार कार्ड के लिए एप्पोइंटमेंट बुक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको UIDAI की वैबसाइट पर जाना होगा।
इसके बाद वहां दिए गए आधार रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
यहां आपको बच्चे की कुछ डीटेल भरनी होंगी जिसमें बच्चे का नाम, पैरेंट्स का मोबाइल नंबर ई-मेल आदि।
डीटेल भरने के बाद एप्पोइंटमेंट बुक करने के लिए बटन पर क्लिक करें और इसके बाद अपनी सुविधानुसार टाइम व स्लॉट बुक कर लें।