जहां पिछले महीने यानी जून में हॉनर ने भारत में Honor Pad 5 टैबलेट को भी पेश किया था वहीँ आज इस डिवाइस को सेल के लिए उतारा जा रहा है। कंपनी ने दो वैरिएंट्स में टैबलेट को लॉन्च किया था। इनमें एक Honor Pad 5 का 8इंच डिस्प्ले वाला डिवाइस था तो दूसरा 10.1-inch की डिस्प्ले के साथ आता है। Honor Pad 5 टैबलेट के दोनों वैरिएंट्स को यूज़र्स Flipkart से खरीद सकते हैं। Honor Pad 5 के 8इंच डिस्प्ले वाले टैबलेट को 15,499 रुपये की शुरूआती कीमत में खरीद सकते हैं। वहीँ 10.1-inch Honor Pad 5 को 16,999 रुपये की शुरूआती कीमत में खरीदा जा सकता है।
Honor Pad 5 के 8इंच डिस्प्ले टैबलेट को आप 15,499 रुपये में खरीद सकते हैं जिसमें आपको 3GB RAM + 32GB स्टोरेज का बेस वैरिएंट मिलता है। वहीँ इसका 4GB RAM + 64GB स्टोरेज मॉडल 17,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। टैबलेट का 10.1-inch वैरिएंट के 3GB RAM + 32GB स्टोरेज मॉडल को 16,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसका एक वैरिएंट 4GB RAM और 64GB स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 18,999 रुपये है। ऑफर्स के तहत डिवाइस को आप नो कॉस्ट EMI पर भी खरीद सकते हैं। पुराने डिवाइस को देकर आप 500 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट भी पा सकते हैं।साथ ही 10% की छूट Axis Bank Buzz Credit Card के ज़रिये डिवाइस की खरीद पर मिल रहा है।
Honor Pad 5 के 8 इंच वाले मॉडल की बात करें तो यह 8 इंच की फुल-एचडी (1920×1200 पिक्सल) स्क्रीन के साथ एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मैजिक यूआई 2.0 के साथ आता है। हाइसिलिकॉन किरिन 710 प्रोसेसर पर रन करने के साथ डिवाइस 4 जीबी रैम के साथ आता है। टैबलेट की इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी तक है और 512 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट है। टैबलेट के फ्रंट और बैक पैनल पर 8 मेगापिक्सल के कैमरे दिए गए हैं।
रियर कैमरा ऑटोफोकस के साथ आता है, जबकि फ्रंट कैमरा फिक्स्ड फोकस के साथ आता है। इसके साथ ही डिवाइस ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स के साथ डॉल्बी एटमस सपोर्टसे लैस है। वॉयस कॉलिंग सपोर्ट, 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस जैसे कनेक्टिविटी फीचर दिए गए हैं।
Honor Pad 5 के 10.1 इंच मॉडल की बात करें तो इसमें आपको इसमें 10.1 इंच का फुल-एचडी (1920×1200 पिक्सल) डिस्प्ले और एंड्रॉयड ओरियो आधारित ईएमयूआई 8.0 मिलता है। इस हॉनर टैबलेट में आपको फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है। यह हाइसिलिकॉन किरिन 659 प्रोसेसर और 4 जीबी तक रैम से लैस है।
आपको 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस सेल्फी सेंसर दिया गया है। इसमें इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी तक दी गयी है जिसे 256 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है। ऑडियो ट्यूनिंग से लैस टैबलेट ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स के साथ आता है। कनेक्टिविटी में 4जी एलटीई, वॉयस कॉलिंग, वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस इसमें शामिल हैं।
नोट: डिजिट हिंदी को अब Instagram और Tiktok पर फॉलो करें।