Honor Pad 5 Tablet 4 जुलाई से Flipkart पर सेल के लिए होगा उपलब्ध
4 जुलाई को सेल पर उपलब्ध हैं डिवाइस
फ्लिपकार्ट से खरीद सकेंगे डिवाइस
15,499 रुपये है Honor Pad 5 के 8 इंच वैरिएंट की शुरुआती कीमत
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Honor ने जून की शुरुआत में ही भारत में जहां Honor 20 सीरीज लॉन्च की वहीं Huawei के सब-ब्रांड Honor ने Honor Pad 5 भी लॉन्च किया। Honor Pad 5 को कंपनी ने 8-इंच और 10-इंच वाले दो वैरिएंट्स में पेश किया है। हाल ही में कंपनी ने इस बात की आधिकारिक घोषणा अपने ट्वीटर अकाउंट पर की है कि डिवाइस को Flipkart पर 4 जुलाई को सेल के लिए उतारा जायेगा।
Get ready to hear the ROAR of Dolby Atmos Dual Speakers on your #HONORPad5 #BigOnFun Sale starts on @Flipkart from 4th July.
Know about 8 inches (20,3cm) https://t.co/MdhySiMoUG
Know about 10 inches(25.6cm) https://t.co/qLgZuWb7Xn pic.twitter.com/ZhEjCeJgt3— Honor India (@HiHonorIndia) June 30, 2019
Honor Pad 5 कीमत और उपलब्धता
Honor India के मुताबिक, Honor Pad 5 के 8 इंच वैरिएंट के 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज को आप 15,499 रुपये में और इसके 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट को 17,499 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके साथ ही अगर Honor Pad 5 के 10.1 इंच वाले मॉडल के 3 जीबी वैरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है और 4 जीबी रैम वैरिएंट की कीमत 18,999 रुपये है। इस डिवाइस को यूज़र्स फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं।
Honor Pad 5 Specifications
हॉनर पैड 5 के 8 इंच वाले मॉडल की बात करें तो यह 8 इंच की फुल-एचडी (1920×1200 पिक्सल) स्क्रीन के साथ एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मैजिक यूआई 2.0 के साथ आता है। हाइसिलिकॉन किरिन 710 प्रोसेसर पर रन करने के साथ डिवाइस 4 जीबी रैम के साथ आता है। टैबलेट की इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी तक है और 512 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट है। टैबलेट के फ्रंट और बैक पैनल पर 8 मेगापिक्सल के कैमरे दिए गए हैं।
रियर कैमरा ऑटोफोकस के साथ आता है, जबकि फ्रंट कैमरा फिक्स्ड फोकस के साथ आता है। इसके साथ ही डिवाइस ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स के साथ डॉल्बी एटमस सपोर्टसे लैस है। वॉयस कॉलिंग सपोर्ट, 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस जैसे कनेक्टिविटी फीचर दिए गए हैं।
Honor Pad 5 के 10.1 इंच मॉडल की बात करें तो इसमें आपको इसमें 10.1 इंच का फुल-एचडी (1920×1200 पिक्सल) डिस्प्ले और एंड्रॉयड ओरियो आधारित ईएमयूआई 8.0 मिलता है। इस हॉनर टैबलेट में आपको फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है। यह हाइसिलिकॉन किरिन 659 प्रोसेसर और 4 जीबी तक रैम से लैस है।
आपको 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस सेल्फी सेंसर दिया गया है। इसमें इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी तक दी गयी है जिसे 256 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है। ऑडियो ट्यूनिंग से लैस टैबलेट ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स के साथ आता है। कनेक्टिविटी में 4जी एलटीई, वॉयस कॉलिंग, वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस इसमें शामिल हैं।
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile