ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी हॉन्डा ने हॉन्डा WR-V कॉम्पैक्ट SUV भारत में लॉन्च कर दी है. भारत में इसकी कीमत 7.75 लाख से शुरु है. हॉन्डा WR-V के टॉप मॉडल की कीमत 9.99 लाख रुपए है. हॉन्डा WR-V पेट्रोल और डीजल दोनो वेरिएंट्स में उपलब्ध है. पेट्रोल वेरिएंट S MT की कीमत 7.75 लाख है जबकि VX MT की कीमत 8.99 लाख रुपए है. डीजल में S MT वेरिएंट की कीमत 8.79 लाख है जबकि VX MT वेरिएंट की कीमत 9.99 लाख है.
हॉन्डा WR-V के डीजल वेरिएंट में 1.5 DOHC i-DTEC इंजन मौजूद है. हॉन्डा WR-V के पेट्रोल वेरिएंट में 1.2L SOHC i-VTEC इंजन मौजूद है. हॉन्डा WR-V के डीजल वेरिएंट की माइलेज 25.5 KMPL और पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 17.5 KMPL है.
इसे भी देखें: फीचर फ़ोन से कैसे भेजें पैसे, *99# द्वारा…
हॉन्डा WR-V में सॉलिड विंग स्टाइल क्रोम ग्रिल के साथ LED डेटाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) मौजूद हैं. डेटाइम रनिग लाइट्स का इस्तेमाल हॉन्डा सिटी 2017 में भी किया गया था. इस कार में नयी हॉन्डा सिटी की तरह डिजीपैड सिस्टम मौजूद है.
डिजीपैड सिस्टम में 7 इंच के डिस्प्ले के साथ इन बिल्ट सेटेलाइट नेविगेशन है. यह 1.5 तक मीडिया स्टोर कर सकता है. इसमें वॉइस कमांड फीचर भी मौजूद है. इसके अलावा नेविगेशन और कॉलिंग फीचर भी इसमें मौजूद है.
इस डिजीपैड सिस्टम में मिरर लिंक कनेक्ट सपोर्ट भी मौजूद है. इसके अलावा इसमें माइक्रो एसडी कार्ड और HDMI पोर्ट भी मौजूद है. इस कार में पावर स्टियरिंग दी गई है. इस कार का डीजल वेरिएंट क्रूज कंट्रोल के साथ आता है. इसके अलावा डीजल वेरिएंट में पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन मौजूद है.
इसे भी देखें: Coolpad Cool 1 की कीमत में हुई कटौती
इसे भी देखें: Jio का ये प्लान पड़ेगा Airtel, Idea और Vodafone पर भारी, मिल रहा है 750GB 4G डाटा और अनलिमिटेड कॉल्स