कंपनी ने होंडा अमेज की दूसरी पीढ़ी लांच की है। इसके साथ ही होंडा ने '5वीं पीढ़ी का होंडा सीआर-वी' और '10वीं पीढ़ी का होंडा सिविक' लांच की है।
वाहन दिग्गज होंडा कार्स इंडिया ने बुधवार को कहा कि वह भारतीय बाजार में अगले वित्त वर्ष में तीन नए मॉडल लांच करेगी। कंपनी ने यह घोषणा 14वें ऑटो एक्सपो के प्री-ओपन दिवस के दिन की। होंडा मोटर को. के अध्यक्ष और प्रतिनिधि निदेशक ताकाहिरो हचिगो ने कहा, "हम भारतीय बाजार के प्रति प्रतिबद्ध हैं और हमारा लक्ष्य आनेवाले तीन सालों में छह मॉडल लांच करने का है।"
हचिगो ने कहा, "आज हम इनमें से तीन मॉडलों की घोषणा करते हैं, जिसमें ऑल न्यू अमेज, ऑल न्यू सीआर-वी और बहुप्रतीक्षित 10वीं पीढ़ी की सिविक शामिल है। इन्हें वित्त वर्ष 2018-19 में भारतीय बाजार में उतारा जाएगा।"
कंपनी ने होंडा अमेज की दूसरी पीढ़ी लांच की है। इसके साथ ही होंडा ने '5वीं पीढ़ी का होंडा सीआर-वी' और '10वीं पीढ़ी का होंडा सिविक' लांच की है।
'ऑटो एक्सपो-द मोटर शो' का आयोजन ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में नौ से 14 फरवरी तक किया जा रहा है।
हालांकि बुधवार और गुरुवार का दिन मीडिया और प्रदर्शकों के लिए आरक्षित रखा गया है।