HMD Global ने 10 लाख से ज्यादा Nokia स्मार्टफोन बेचे

Updated on 10-Oct-2017
By
HIGHLIGHTS

गूगल प्ले पर Nokia मोबाइल सपोर्ट एप्लिकेशन के इंस्टालेशन के आंकड़ों के मुताबिक यह संख्या 10 लाख से अधिक और 50 लाख से कम है.

फिनलैंड की कंपनी HMD Global ने इस साल अपनी शुरुआत के बाद से 10 लाख से ज्यादा Nokia ब्रांडेड एंड्रायड स्मार्टफोन की बिक्री की है. 

गूगल प्ले पर Nokia मोबाइल सपोर्ट एप्लिकेशन के इंस्टालेशन के आंकड़ों के मुताबिक यह संख्या 10 लाख से अधिक और 50 लाख से कम है. 

Nokia पॉवर यूजर में सोमवार को प्रकाशित रिपोर्ट में कहा गया, "इससे निश्चित रूप से इस बात की पुष्टि होती है कि बाजार में 10 लाख से ज्यादा Nokia एंड्रायड स्मार्टफोन सक्रिय है और चीन जैसे बाजारों में उपलब्ध Nokia 6 फोन की गिनती नहीं की गई है, जहां प्ले स्टोर आधिकारिक रूप से उपलब्ध नहीं है."

इससे पहले एक साक्षात्कार में HMD Global के मुख्य विपणन अधिकारी पेक्का रंताला ने नोकियोटेका से कहा था, "कंपनी अब तक कई लाख Nokia ब्रांड के एंड्रायड स्मार्टफोन बेच चुकी है."

इस साल की शुरुआत में Nokia 3, Nokia 5 और Nokia 6 की बिक्री शुरू हुई थी और भारत, ब्रिटेन और अन्य यूरोपीय देशों जैसे महत्वपूर्ण बाजारों में इसे हाथों-हाथ लिया गया था. 

IANS

Indo-Asian News Service

Connect On :
By