ट्रेंड माइक्रो की एक रिपोर्ट के अनुसार, महत्त्वपूर्ण डाटा के आदान प्रदान के लिए हिंदी भाषा ज्यादा सुरक्षित हैं, और अगर अंग्रेजी की बात करें तो यह 2015 की सबसे ज्यादा स्पैम सेंडिंग भाषा बनकर उभरी है जिसका अगर फीसदी देखें तो लगभग 84.1% तक अंग्रेजी भाषा आपके लिए असुरक्षित हो सकती है.
ट्रेंड माइक्रो की एक रिपोर्ट के अनुसार, महत्त्वपूर्ण डाटा के आदान प्रदान के लिए हिंदी भाषा ज्यादा सुरक्षित हैं, और अगर अंग्रेजी की बात करें तो यह 2015 की सबसे ज्यादा स्पैम सेंडिंग भाषा बनकर उभरी है जिसका अगर फीसदी देखें तो लगभग 84.1% तक अंग्रेजी भाषा आपके लिए असुरक्षित हो सकती है. इसके अलावा और अंग्रेजी के बाद चीनी भाषा, जर्मन, रशियन और जापानी भाषा आती हैं जो अंग्रेजी के बाद असुरक्षित कही गई हैं.
अगर इन भाषाओँ को भी बढ़ते साइबर क्रीम एको देखते हुए आंके तो यह हमारे लिए बहुत ही खतरनाक साबित हो सकती हैं. और जो भाषा हमें बचा सकती है तो वह है हिंदी जो साइबर क्राइम के मामले में सबसे सुरक्षित भाषा के तौर पर उभरी है. अगर हम अंग्रेजी की बात करें जो कि हमें पहले भी कर चुकें हैं तो यह सबसे बड़ी, मुख्य और सबसे ज्यादा खतरनाक भाषा है जो स्पैम आदि को भेजने के मामले में 84.1% तक आपकी सुरक्षा को सेंध लगा सकती है, इसके बाद चीनी भाषा को 2.6%, जर्मन 1.7%, रशियन 1.6% और आखिरी जापानी 0.9% तक खतरनाक है. यह डाटा ट्रेंड माइक्रो के एक सर्वे के बाद सामने आया है.