भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर के बाजार में Hero Moto की ओर से एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटर Hero Vida को लॉन्च कर दिया गया है। आपको जानकारी के लिए बता देते है कि Vida V1 को अलग अलग दो वैरिएन्ट में लॉन्च किया गया है, आपको जानकारी के लिए बता देते है कि इसे आप Vida V1 Pro और Vida V1 Plus के तौर पर खरीद सकते हैं। दोनों ही इलेक्ट्रिक स्कूटर 80Kmps की टॉप स्पीड के साथ आते हैं। आइए जानते है कि आखिर Hero Vida electric Scooter में आपको क्या क्या मिल रहा है।
यह भी पढ़ें: एसर ने दुनिया का सबसे हल्का ओएलईडी लैपटॉप किया लॉन्च
जैसे कि हमने आपको बताया है कि Vida V1 को अलग अलग दो वैरिएन्ट में पेश किया गया है। इसे आप Vida V1 Pro और Vida V1 Plus करके खरीद सकते हैं। इन दोनों ही की ही टॉप स्पीड 80kmps है। इसके अलावा दोनों में ही आपको स्वेपेबल बैटरी मिल रही हैं। हालांकि अगर फिगर रेंज की बात की जाए तो आपको बता देते हैं कि V1 Pro एक बार चार्ज करने पर लगभग 165Kms तक जा सकती है, इसके अलावा V1 Plus की चर्चा की जाए तो यह एक बार सिंगल चार्ज में लगभग 143kms तक जा सकती है।
इन दोनों ही स्कूटर के अलावा, कंपनी ने अपने खुद के Vida Fast Charging Platform को भी पेश किया है। कंपनी इसे लेकर कहती है कि इसके माध्यम से V1 Pro को लगभग 2 घंटे और 17 मिनट के समय में 0 से 100 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। इसके अलावा V1 Plus को 2 घंटे के समय में ही फुल चार्ज किया जा सकता है।
अगर आप Base Model यानि Vida V1 Plus को खरीदना चाहते हैं तो आपको बता देते है कि इसकी कीमत 1,45,000 रुपए है, इसके अलावा Vida V1 Pro को आप 1,59,000 रुपए की कीमत में खरीद सकते हैं। आज यानि 10 अक्टूबर से Vida Electric Scooters की Pre-Booking शुरू की जा चुकी है। इसके अलावा इसकी Delivery की अगर चर्चा की जाए तो आपको बता देते है कि यह December 2022 से शुरू होने वाली है। कंपनी ने कहा है कि इस स्कूटर की लॉन्च फेज में होने वाली है। पहले फेज में इसे Jaipur, Delhi और Banglore में पेश किया गया है।
यह भी पढ़ें: Amazon Great Indian Festival: दमदार डिस्काउंट के साथ खरीदें फोन, बैंक ऑफर के साथ मिलेगी भारी छूट