हीरो (Hero) इलेक्ट्रिक (Electric) ने भारतीय बाजार में नया हीरो (Hero) एडी (Eddy) इलेक्ट्रिक (Electric) स्कूटर (Scooter) लॉन्च कर दिया है। यह इलेक्ट्रिक (Electric) स्कूटर (Scooter) कम दूरी के लिए बनाया गया है, यानि अगर आप कम दूरी पर जाना चाहते हैं और आपका रोजमर्रा का यही रूटीन है तो आपके लिए यह नया Hero Electric Scooter बेहद ही खास रहने वाला है। इसे चलाने के लिए आपको किसी भी तरह के कोई लाइसेन्स की जरूरत नहीं है। आप इसे बिना किसी लाइसेन्स के लिए चला सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Paytm Account को कैसे बंद करें! देखें स्टेप बाय स्टेप गाइड
कंपनी का दावा है कि यह आस-पास के स्टोर, कॉफी शॉप आदि के लिए छोटी यात्रा के लिए सुविधाजनक होगा। यह एक बढ़िया लुक के साथ भी पेश किया गया है, साथ ही ईसकए फीचर भी बढ़िया हैं, और इसकी कीमत भी आपको ज्यादा नहीं लगने वाली है। आइए जानते है कि आखिर इसकी कीमत क्या है।
यह भी पढ़ें: Poco M4 Pro 4G हुआ लॉन्च, देखें कैसे हैं स्पेक्स और कीमत क्या है
नए Hero Eddy इलेक्ट्रिक (Electric) स्कूटर (Scooter) की कीमत 72,000 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। स्कूटर (Scooter) येलो और लाइट ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। कंपनी ने अभी तक स्कूटर (Scooter) को अपनी वेबसाइट पर लिस्ट नहीं किया है।
यह भी पढ़ें: केवल 149 रूपए से शुरू होते हैं Reliance Jio के ये बेहतरीन Recharge, Airtel-Vi को देते हैं टक्कर
हीरो (Hero) इलेक्ट्रिक (Electric) ने नए स्कूटर (Scooter) की ड्राइविंग रेंज का खुलासा नहीं किया है, लेकिन यह देखते हुए कि इसके लिए पंजीकरण और लाइसेंस की आवश्यकता नहीं है, यह सुनिश्चित करता है कि यह लगभग 25 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड पर जा सकता है। यानि इससे ज्यादा यह चलने वाला नहीं है, हालांकि कंपनी की ओर से आधिकारिक तौर पर इसे लेकर अभी कुछ नहीं कहा गया है तो जब आप इसे खरीदने के लिए जाते हैं तो आपको आपको इसी समय पता चल जाने वाला है कि आखिर यह कितनी टॉप स्पीड पर जाएगा।
यह भी पढ़ें: Pushpa की धमाकेदार परफॉर्मेंस के बाद अब साउथ के एक और स्टार की फिल्म 11 मार्च को हो रही है रिलीज़
इसके अलावा हीरो (Hero) एडी (Eddy) में फाइंड माई बाइक, ई-लॉक, फॉलो मी हेडलैम्प्स और रिवर्स मोड जैसे फीचर्स भी हैं, जो इसे एक बढ़िया Electric Scooter में तब्दील कर देते हैं।
यह भी पढ़ें: Airtel लाया एक नई बढ़िया सर्विस, पहले महीने मिलेगा बिलकुल फ्री लाभ…