इस तरह कर सकते हैं केरल के बाढ़ पीड़ितों की मदद
इस समय बचाव कार्यों में 16 आर्मी टीम, 42 नौसेना टीम और NDRF की 28 टीम शामिल हैं।
केरल में बाढ़ के कारण हालात दिन-प्रतिदिन बिगड़ते जा रहे हैं। पथानामथिट्टा, यार्नाकुलम, अलाप्पुज्हा और थ्रिस्सुर में हालात अधिक गंभीर बने हुए हैं। नदियों के पानी का स्तर बढ़ने के कारण शहर और गाँव डूब चुके हैं।
केन्द्रीय सरकार, राज्य सरकार, वालंटियर्स और NGO मिलकर इस आपदा से हुए नुक्सान को कम करने की कोशिश कर रहे हैं और उन्हें आपकी मदद चाहिए। गूगल पर इमरजेंसी और हेल्पलाइन नंबर्स की लिस्ट मौजूद है। गूगल के पीपल ट्रैकर भी इलाकों में सक्रीय हैं। इस समय बचाव कार्यों में 16 आर्मी टीम, 42 नौसेना टीम और NDRF की 28 टीम शामिल हैं।
कन्नूर के कलेक्टर ने वित्तीय सहायता से ज्यादा इन आवश्यक वस्तुओं की मदद मांगी है।
- खाना पकाने और खाने के बर्तन जैसे प्लेट्स, ग्लास आदि ।
- घरेलु फर्नीचर (कुर्सियां, टेबल आदि)
- चावल तथा अन्य खाद्य पदार्थ रखने के लिए बर्तन
- जूते-चप्पल
- मग, बाल्टियां
आप इन वस्तुओं को यहां भेज सकते हैं:- Control Room, Collectorate, Kannur – 670002, Phone no. 9446682300, 04972700645
इसके अलावा, इद्दुकी के डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर ने इन वस्तुओं की मदद मांगी है।
आप इन वस्तुओं को इस पते पर भेज सकते हैं: District Collector Idukki, Idukki Collectorate, Painavu P O, Kuyilimala, Idukki, PIN – 685603
केरल चैप्टर ऑफ़ इंस्टिट्यूट ऑफ़ इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर्स ने IT मिशन के सपोर्ट के साथ वेबसाइट लॉन्च की है जो सकरारी विभागों, वालंटियर्स और पब्लिक का साथ देगी। वेबसाइट को keralarescue.in नाम से सर्च किया जा सकत है।
केरल के मुख्य मंत्री, Pinarayi Vijayan ने अपना डिजास्टर रिलीफ फंड खोला है जहां आप अपना योगदान भेज सकते हैं। आप चैक या DD मेल कर सकते हैं।
The Principal Secretary (Finance) Treasurer,
Chief Minister’s Distress Relief Fund,
Secretariat,
Thiruvananthapuram – 695001
ऑनलाइन डोनेशन के लिए नीचे दी गई डिटेल्स देख सकते हैं।
अकाउंट नंबर: 67319948232
बैंक: भारतीय स्टेट बैंक
ब्रांच: सिटी ब्रांच, थिरुवनंतपुरम
IFSC Code: SBIN0070028
PAN: AAAGD0584M
ग्रहीता का नाम: CMDRF
इसके अलावा आप साउथ इंडियन बैंक, फ़ेडरल बैंक और SBI पर उपलब्ध UPI या QR कोड्स के ज़रिए भी योगदान कर सकते हैं।
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile