digit zero1 awards

Aadhaar Update: इस तारीख तक FREE में घर बैठे कर लें आधार अपडेट, वरना भरने पड़ेंगे इतने रुपए 

Aadhaar Update: इस तारीख तक FREE में घर बैठे कर लें आधार अपडेट, वरना भरने पड़ेंगे इतने रुपए 
HIGHLIGHTS

Aadhaar Card को मुफ़्त में अपडेट करने की आखिरी तारीख बस आने ही वाली है।

वर्तमान में नागरिक केवल myAadhaar पोर्टल पर मुफ़्त में अपना आधार कार्ड अपडेट कर सकते हैं।

अगर आप आधार को ऑफलाइन अपडेट करवाते हैं तो आपसे 50 रुपए की फीस ली जाएगी।

Aadhaar Card को मुफ़्त में अपडेट करने की आखिरी तारीख बस आने ही वाली है। दिसंबर 2023 में युनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने आधार के फ्री अपडेशन के लिए डेडलाइन को बढ़ा दिया था। नई डेडलाइन 14 मार्च, 2024 रखी गई थी। यानि वर्तमान में नागरिक केवल myAadhaar पोर्टल पर मुफ़्त में अपना आधार कार्ड अपडेट कर सकते हैं। हालांकि, अगर आप उसे ऑफलाइन अपडेट करवाते हैं तो आपसे 50 रुपए की फीस ली जाएगी।

Aadhaar Card: किन डिटेल्स को कर सकते हैं अपडेट?

आधार कार्ड धारक 14 मार्च तक मुफ़्त में UIDAI की वेबसाइट से आधार कार्ड में अपना नाम, पता, फ़ोटो और अन्य बदलवा सकते हैं। वहीं अगर आप कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) जाएंगे, तो आपके आधार कार्ड की डिटेल्स को अपडेट करने के लिए आपसे 50 रुपए की फीस वसूल की जाएगी।

यह भी पढ़ें: अब नहीं होंगे Cyber Fraud: स्पैम कॉल से होने वाले बैंक फ्रॉड पर लगाम लगाएगा सरकार का “चक्षु”

Aadhaar डिटेल्स को ऑनलाइन कैसे अपडेट करें?

फ्री में अपने आधार कार्ड की डिटेल्स को अपडेट करने के लिए इन आसान स्टेप्स को फॉलो करें:

  • आधार नंबर के जरिए https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर लॉग-इन करें।
  • ‘proceed to update address’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब, आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा गया वन-टाइम पासवर्ड (OTP) दर्ज करें।
  • आगे ‘Document Update’ को चुनें और यहाँ आपको आपके पते की मौजूदा डिटेल्स दिखाई देंगी।
  • इन डिटेल्स को वेरीफाई करें और अगले हाइपर लिंक पर क्लिक करें।
  • ड्रॉपडाउन लिस्ट में से आइडेंटिटी प्रूफ और अड्रेस प्रूफ दस्तावेज़ चुनें और अड्रेस प्रूफ को अपलोड करें।
  • इसके बाद ‘submit’ ऑप्शन पर क्लिक करें और दस्तावेज़ों को अपलोड कर दें।
  • आखिर में 14 अंकों का अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) जनरेट होने के बाद अपडेट रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली जाएगी।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy F15 5G VS Redmi 13C 5G: 13 हजार रुपये की कीमत में किसका पलड़ा भारी

अड्रेस प्रूफ को अपलोड कैसे करें?

  • UIDAI के आधिकारिक लिंक पर जाएं।
  • लॉग-इन करें और “Name/Gender/Date of Birth & Address Update” को चुनें।
  • “Update Aadhaar Online” पर क्लिक करें।
  • ‘address’ को चुनें और आगे बढ़ें।
  • स्कैन की हुई कॉपी को अपलोड करें और आवश्यक जानकारी एंटर कर दें।
Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo