हालांकि इस गेम को अभी भारत में लॉन्च नहीं किया गया है पर फिर भी आप ये तरीका अपनाकर मेसेंजर पर स्नेक गेम खेल सकते हैं.
नोकिया (Nokia) के फीचर फोन 3310 की वापसी के साथ ही नोकिया ने अपने पॉप्युलर गेम स्नेक का नया वर्जन लॉन्च कर चुका है जिसे फेसबुक मेसेंजर (facebook messenger)के जरिए खेला जा सकता है. हालांकि यह गेम दुनिया के कई देशों में लॉन्च किया जा चुका है पर भारत में यह गेम अभी तक नहीं लॉन्च हो सका है पर आपको गेम के ऑफिशियल लॉन्च तक का इंतजार नहीं करना होगा. खेलने के लिए अपनाए यह तरीका. 4G VoLTE, 3GB रैम, 4100mAh बैटरी से लैस शाओमी का ये स्मार्टफ़ोन कल हो सकता है आपका…
सबसे पहले मेसेंजर एप का डाटा और कैशे क्लियर कर लें. इसके लिए आप सेटिंग्स में जाएं फिर ऐप्स में जाएं फिर फेसबुक मेसेंजर फिर स्टोरेज में जाकर क्लियर डाटा पर क्लिक करें. VPN इंस्टाल करें और लोकेशन में यूएस या कनाडा सिलेक्ट करें
इतना करने के बाद फेसबुक मेसेंजर खोलें और अपनी आईडी के साथ लॉगिन करें. अपने फोन को ऐप से लिंक न करें. फिर किसी भी फ्रेंड के साथ चैटिंग स्टार्ट करें. अब आरको 'गेम्स'का ऑप्शन दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें और खेलें. इससे पहले पाकेमॉन गो भी लॉन्चिंग से पहले ही भारत में खेला जाने लगा था. लोग APK फाइल डाउनलोड करके या फिर अपनी लोकेशन बदलकर यह गेम खेलते थे.