IMEI नंबर क्या होता है? यह सवाल आपके दिमाग में पहले भी कभी न कभी आया होगा लेकिन आज हम आपको इसका जवाब तो बता ही रहे हैं साथ ही इसके फायदे भी बताने जा रहे हैं। दरअसल, IMEI की फुल फॉर्म International Mobile Equipment Identity (अंतर्राष्ट्रीय मोबाइल उपकरण पहचान संख्या) है। मोबाइल फ़ोन की पहचान के लिए यह एक आइडेंटिटी नंबर है जो हर डिवाइस से अलग होती है।
GSM, CDMA और IDEN और कुछ सेटेलाइट फोंस में यह नंबर दिया जाता है और यह नंबर 15 अंकों का होता है हालांकि कभी-कभी यह संख्य 16-17 अंकों की भी हो सकती है। इसमें मोबाइल फोन के मॉडल, इसके बनने की जगह और मोबाइल के सीरियल नंबर का पता होता है। भारत में करीब, 2 करोड़ 50 लाख लोग IMEI नंबर के मोबाइल फोन का उपयोग करते हैं।
IMEI Number कैसे करता है काम?
मोबाइल फोन के IMEI नंबर से फोन कि वर्तमान लोकेशन का पता चलता है और इस तरह पता कर सकते हैं कि इस समय फोन का उपयोग कहां हो रहा है।
अगर किसी यूज़र का फोन चोरी हो जाता है या खो जाता है तो IMEI Number के ज़रिए इसका पता लगाया जा सकता है। अगर किसी यूज़र को अपना IMEI नंबर जानना है तो अपने फोन से *#06# डायल कर के इसका पता लगाया जा सकता है।
IMEI Number के फायदे
IMEI Number के ज़रिए किसी भी अपराधी को पकड़ा जा सकता है और किसी यूज़र का फोन चोरी हो जाने पर भी यूज़र का फोन ढूंढने में सहायता मिलती है।
नोट: डिजिट हिंदी को अब Instagram और Tiktok पर फॉलो करें।