UPI का इस्तेमाल काफी किया जा रहा है. इससे लोगों को पैसे ट्रांसफर करने में काफी आसानी होती है. अब छोटे दुकानदार से बड़े व्यापारी तक UPI का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन, आज रात आप UPI सर्विस का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. UPI सर्विस को आज यानी 5 नवंबर की रात एक्सेस नहीं किया जा सकता है. हालांकि, UPI सर्विस केवल HDFC बैंक यूजर्स के लिए डाउन होगा.
HDFC बैंक सिस्टम मेंटनेंस के कारण UPI सर्विस को 5 नवंबर को बंद रखा जाएगा. इसके अलावा बैंक की UPI सर्विस को 23 नवंबर को भी बंद रहेगी. सिस्टम मेंटनेंस की वजह से दोनों दिन रात 12 बजे से सुबह 3 बजे तक UPI सर्विस बंद रहेगी.
यानी आज रात 12 बजे से सुबह 3 बजे तक HDFC बैंक के यूजर्स UPI सर्विस का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. इससे बैंकिंग सर्विस में थोड़ी रुकावट आ सकती है. बैंक के कस्टमर्स के लिए यूपीआई लेनदेन करना मुश्किल होगा.
यह भी पढ़ें: Spam Calls से परेशान? बस ऑन कर दें फोन की ये सेटिंग, चुटकियों में हो जाएगा काम
केवल इंडिविजुअल कस्टमर ही नहीं बल्कि UPI सर्विस का इस्तेमाल वे मर्चेंट भी नहीं कर पाएंगे जो HDFC बैंक के साथ जुड़े हुए हैं. ऊपर बताई गई डेट और टाइम के दौरान कस्टमर्स के लिए UPI ट्रांजैक्शन उपलब्ध नहीं होगा. यानी यूजर किसी भी डिजिटल ऐप या कार्ड का इस्तेमाल कर इस सर्विस का फायदा नहीं उठा सकते हैं.
हालांकि, एक बार सिस्टम मेंटनेंस का काम पूरा हो जाने के बाद यूजर्स दोबारा UPI सर्विस को पहले की तरह इस्तेमाल कर पाएंगे. यानी आज और 23 नंवबर को ग्राहकों को थोड़ी परेशानी झेलनी पड़ेगी. दूसरे बैंक के कस्टमर बिना किसी दिक्कत के UPI सर्विस का इस्तेमाल कर पाएंगे.
यानी इससे केवल एचडीएफसी बैंक के कस्टमर्स प्रभावित होंगे. बाकी बैंक के कस्टमर्स पहले की तरह UPI सर्विस का इस्तेमाल बिना किसी परेशानी के इस्तेमाल कर पाएंगे. HDFC बैंक ने कस्टमर्स को सलाह दी है कि इस पीरियड के दौरान होने वाले ट्रांजैक्शन को पहले ही पूरा कर लें ताकि उस टाइम किसी प्रकार की दिक्कत ना हो.
यह भी पढ़ें: बजट फोन से भी ‘घटिया’ है iPhone 16 का डिस्प्ले, रिपोर्ट में खुल गई पूरी पोल