हैवेल्स ने ज़िंदगी को सुरक्षित बनाने के लिए लॉन्‍च की एंटी-वायरल एंटी-बैक्टीरियल स्विच रेंज

हैवेल्स ने ज़िंदगी को सुरक्षित बनाने के लिए लॉन्‍च की एंटी-वायरल एंटी-बैक्टीरियल स्विच रेंज
HIGHLIGHTS

क्रैबट्री ने खास वायरस-सेफ स्विच लॉन्च किए - वायरस के संपर्क में आने के 1 मिनट के अंदर यह स्विच 92.5% और 2 घंटे के भीतर 99.89% वायरस खत्म कर देता है

इस खास एंटी-वायरल एंटी-बैक्टीरियल फीचर को क्रैबट्री के जाने-माने एथेना और सिगनिआ रेंज में पेश किया गया है

खास इनोवेशन से बनी इस रेंज की वाइरज़सेफTM (ViruzSafeTM) टैक्नोलॉजी के पेटेंट के लिए भी आवेदन किया गया है। यह टैक्नोलॉजी 1 मिनट के भीतर स्विच की सतह से से 92.5% वायरस को खत्म कर देती है और दो घंटे के भीतर 99.89% से ज़्यादा वायरस खत्म हो जाते हैं। इस तरह ये स्विच ग्राहकों को हानिकारक वायरस से बचाकर उनके स्वास्थ्य और स्वच्छता का ध्यान रखते हैं। ऐसी टैक्नोलॉजी पहली बार प्रयोग हो रही है

इलेक्ट्रिकल स्विच ऐसी चीज है जिन्हें हम दिन में कई बार छूते हैं- इस तरह अनजाने में ही ये स्विच वायरस फैलने का कारण बन सकते हैं। कोविड-19 महामारी के दौरान ग्राहक ऐसी किसी भी चीज का इस्तेमाल करने को लेकर काफी सर्तक हो गए हैं जिसे बार-बार छूने की ज़रूरत पड़ती हो। हैवेल्स इंडिया लिमिटेड टैक्नोलॉजी आधारित फास्ट-मूविंग इलेक्ट्रिकल गुड्स (एफएमसीजी) और कंज्यूमर ड्यूरेबल कंपनी है। कंपनी ने आज क्रेबट्री स्विच और इलेक्ट्रिकल वायरिंग डिवाइस पोर्टफोलियो के तहत वाइरज़सेफTM (ViruzSafeTM) तकनीक से बने एंटी-वायरल और एंटी-बैक्टीरियल स्विच लॉन्च किए हैं। एंटी-वायरल स्विच की रेंज 75 रुपये से शुरू होती है।

ग्राहकों की सेहत, सुरक्षा और स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए क्रैबट्री ने वाइरज़सेफTM (ViruzSafeTM) टैक्नोलॉजी की खोज की है। क्रैबट्री की नई इनोवेटिव एथेना और सिगनिआ रेंज वायरस के संपर्क में आने के 1 मिनट के भीतर 92.5% वायरस को खत्म कर देती है। इस टैक्नोलॉजी का एंटी वायरल गुण यह सुनिश्चित करता है कि स्विच को छूने पर इसे इस्तेमाल करने वालों तक वायरस न फैले। इन स्विचों से बैक्टीरिया, पैथोजन और वायरस फैलने की संभावना काफी हद तक कम हो जाती है। ग्राहक अपने घरों, कार्यालयों और अस्पतालों में इसका इस्तेमाल करके खुद को सुरक्षित रख सकते हैं। क्रैबट्री की बेहतरीन वायरज़सेफTM(ViruzSafeTM) टैक्नोलॉजी से बने इन स्विच को फूड इंडस्ट्री के स्तर की सुरक्षा के साथ बनाया गया है और इन्हें बनाने में नॉन-साइटोटॉक्सिक सामग्री का इस्तेमाल किया गया है। इस टैक्नोलॉजी के तहत प्राकृतिक तरीकों से हासिल सामग्री का इस्तेमाल किया जाता है। यह सामग्री यूज़र्स और पर्यावरण दोनों के लिए सुरक्षित है और यह सामग्री आरओएचएस मानकों के अनुरूप है। इनका निर्माण उद्योग के सर्वश्रेष्ठ मानकों के हिसाब से किया गया है और आईएसओ, जेआईएस, आईपीओ जैसे मानकों के लिए थर्ड पार्टी लैब में इसकी जांच की गई है।

हैवेल्स इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष, सौरभ गोयल ने कहा, “वायरज़सेफTM (ViruzSafeTM) टैक्नोलॉजी से बनी क्रैबट्री एंटी-वायरल रेंज को पेश करते हुए हमें बहुत खुशी हो रही है। हमारे द्वारा ग्राहकों को ध्यान में रखकर किए जा रहे इनोवेशन की कड़ी में ही इस नई एंटी-वायरल रेंज को लॉन्च किया गया है। वर्तमान समय में ग्राहकों को स्वच्छ और भरोसेमंद एंटी-वायरल उत्पादों की ज़रूरत है ताकि वायरस के फैलने का खतरा कम हो सके। अगर यह स्विच वायरस के संपर्क में आता है तो 1 मिनट के भीतर 92.5% वायरस खत्म हो जाएंगे और 2 घंटे के भीतर 99.89% वायरस समाप्त हो जाएंगे, इस तरह दूसरे यूज़र्स तक वायरस फैलने की संभावना बहुत कम हो जाती है। हमारे यहां प्रत्येक काम ग्राहकों को केन्द्र में रखकर किया जाता है और हैवेल्स में हम अपने ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए सुरक्षित, टैक्नोलॉजी के लिहाज से उन्नत और स्वच्छ उत्पादों के निर्माण की दिशा में लगातार काम कर रहे हैं। हमारे ग्राहकों को यह जानकर खुशी होगी कि हम बिना किसी अतिरिक्त कीमत के वायरज़सेफTM (ViruzSafeTM) टैक्नोलॉजी से बनी क्रैबट्री एथेना और सिगनिया व्हाइट स्विच की रेंज पेश कर रहे हैं।”

वर्तमान में कोविड को स्थिति को देखते हुए वातावरण को डिसइंफेक्ट और स्टेरलाइज़ रखना बहुत ज़रूरी है। क्रैबट्री स्विच की एंटी-वायरल और एंटी-बैक्टीरियल रेंज हैवेल्स के सभी ऑफलाइन और ऑनलाइन खुदरा बिक्री चैनलों पर उपलब्ध होगी। ब्रांड ने पिछले साल अपने क्रैबट्री ब्रांड के तहत एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल स्विच भी लॉन्च किए थे

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo