भारत में मौजूद ज्यादातर आईटी कंपनियों के दफ्तर गुड़गांव में हैं. फॉर्च्यून 500 में शामिल 250 से ज्यादा कंपनियों का दफ्तर भी गुड़गांव में ही है.
गुड़गांव का नाम आपके मन में आते ही आपको ऊँची-ऊँची ईमारतों और बड़ी-बड़ी आईटी कंपनियों की याद आती होगी. भारत में मौजूद ज्यादातर आईटी कंपनियों के दफ्तर गुड़गांव में हैं, लेकिन अब गुड़गांव का नाम बदल दिया गया है. ज्यादातर आईटी कंपनियों का गढ़ गुड़गांव अब गुरूग्राम हो गया है. हरियाणा सरकार ने गुड़गांव का नाम बदलकर गुरुग्राम करने का फैसला किया है. दोनों जिलों के नए नाम का नोटिफिकेशन जल्द ही जारी किया जाएगा.
गूगल का ऑफिस भी गुड़गांव में हैं. फॉर्च्यून 500 में शामिल 250 से ज्यादा कंपनियों का दफ्तर भी गुड़गांव में ही है. एक अनुमान के मुताबिक शहर में 1100 ऊंची रिहायशी इमारते हैं, जबकि 26 शॉपिंग मॉल हैं. आर्थिक केंद्र होने की वजह से गुड़गांव देश का तीसरा सबसे ज्यादा प्रतिव्यक्ति आय वाला शहर है.
ऐसा भी हो सकता है कि आप जल्द ही इन्टरनेट पर जब गुड़गांव के बारे में सर्च करें तो आपको गुड़गांव की जहग गुरूग्राम के बारे में जानकारी मिले, तो इस बात से आपको हैरान होने की जरुरत नहीं है. अगर आप किसी बड़ी आईटी कंपनी में काम करते हैं, तो जल्द ही किसी दिन अगर आप गुरूग्राम नाम का बोर्ड अभी के गुड़गांव में देखें तो आपको हैरान होने की कोई जरुरत नहीं है, क्योंकि अब गुड़गांव बन गया है गुरूग्राम.