गूगल आज अपना 18वां जन्मदिवस अपने इस नए डूडल के साथ मना रहा है.
गूगल आज अपना 18वां जन्मदिवस अपने इस नए डूडल के साथ मना रहा है. बता दें कि गूगल के जन्मदिवस की सही डेट को लेकर कुछ कंफ्यूजन है, क्योंकि बीते सालों में सितम्बर में शायद गूगल ने अपना जन्मदिवस किसी और दिन मनाया था.
गूगल को 1998 में Larry Page and Sergey Brin के द्वारा शुरू किया गया था. और कंपनी की अपनी ही लिस्ट बताती है कि गूगल को 4 सितम्बर 1998 में शुरू किया गया था. इसके साथ ही 2006 से गूगल अपना जन्मदिवस 27 सितम्बर को मानती आ रही है. पर इससे पहले कुछ सालों में इस दिन को 26 सितम्बर को मनाया जाता रहा है.
इसके साथ ही अगर बात करें 2004 की तो इस साल गूगल ने अपना जन्मदिवस यानी अपना 6वां जन्मदिवस 7 सितम्बर को मनाया था. और इससे एक साल पहले 8 सितम्बर को.
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि गूगल अपने चौथे जन्मदिवस के मौके से यानी 2002 से अपने इस ऐतिहासिक दिन को एक डूडल को बनाकर मनाता रहा है.
हालाँकि एक बात यह भी है कि गूगल सितम्बर के महीने बाकी महीनों से ज्यादा खर्च करता आ रहा है.