अभी तक तो स्मार्टबैंड और स्मार्टवॉच ही आपकी हार्ट रेट और नींद को ट्रैक करने का काम करती आई हैं, हालांकि कुछ ऐप्स भी हैं जो आपके फोन में आने के बाद इस काम को करते हैं। लेकिन अब एक अंगूठी भी इस काम को करने वाली है, असल में यह मात्र आपका हार्ट रेट और नींद ही नहीं ट्रैक करेगी इसके अलावा आपके बुखार पर भी अपनी नजर रखने वाली है। आपने सही पढ़ा है, अब एक अंगूठी भी इस काम को करने वाली है।
असल में जाने माने लग्जरी फैशन ब्रांड Gucci ने Oura के साथ मिलकर एक अल्ट्रा-प्रीमियम रिंग (अंगूठी) बनाई है, जो इस काम को करने वाली है। आपको यहाँ जानकारी के लिए बता देते है कि Oura फ़िनलैंड की एक हेल्थ तकनीकी कंपनी है। अगर आप इस अंगूठी की कीमत जानने के इच्छुक हैं तो आपको जानकारी के लिए बता देते है कि इसकी कीमत 950 डॉलर यानि लगभग 74 हजार रुपये है। यहाँ देखने को मिल रहा है इसकी कीमत एक बेस मॉडल iPhone से भी ज्यादा है।
यह भी पढ़ें: Vivo T2x ने 50MP कैमरा, 144Hz डिस्प्ले और 44W फास्ट चार्जिंग के साथ ली एंट्री
आपको जानकारी के लिए बता देते है कि इस रिंग को काले रंग में पेश किया गया है, इसका डिजाइन स्लिक और बेहद शानदार है, इसे देखकर आपका भी मन इसे पहनने का कर जाने वाला है। इसके अलावा PVD-coated Titanium से बनी है। इसके अलावा इसमें आपको Gucci का जाना माना मोनोग्राम भी देखने को मिलने वाला है। यहाँ आपको जानकारी के लिए बता देते है कि इसे कॉर्नर से 18 कैरेट गोल्ड से डिजाइन किया गया है। इसके अलावा यह रिंग 100 मीटर तक गहरे पानी में जा सकती है, यानि यह वाटर रेसिस्टेंट भी है। हालांकि इसके अंदर कई सेन्सर भी लगे हैं।
यह भी पढ़ें: Realme C30 के की-स्पेक्स आए सामने, जल्द भारत में लॉन्च हो सकता है बजट फोन
यहाँ आपको जानकारी के लिए बता देते है कि इस रिंग में आपको हेल्थ से जुड़े कई फीचर मिल रहे हैं, जैसे इसमें आपको हार्ट रेट ट्रेकर मिल रहा है, जिसका काम 24×7 आपके हार्ट रेट को मापना है। इसके अलावा इसमे आपको बुखार मापने वाला सेन्सर भी मिल रहा है, इसमें आपको SpO2 सेन्सर भी मिल रहा है, इतना ही नहीं, यह आपको नींद को भी ट्रैक करने में सक्षम है। यहाँ आपको जानकारी के लिए बात देते है कि इस रिंग को एक बढ़िया बैटरी लाइफ के साथ भी पेश किया गया है, यानि आपको इसे बार बार चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ती है, एक ही बार चार्ज करने पर यह आसानी से कंपनी के अनुसार 4-7 दिन तक चल सकती है।
यह भी पढ़ें: जून में OTT पर रिलीज़ होंगी आश्रम, रनवे 34 और मिस मार्वल जैसी फिल्में