GTA 6: जल्द आने वाला है सबसे बड़े गेम का दूसरा ट्रेलर, भारत में कीमत, रिलीज से लेकर गेमप्ले तक, जानें सबकुछ

GTA 6 Release: GTA 6 को लेकर फैन्स काफी उत्साहित हैं. Grand Theft Auto VI को लेकर जैसे-जैसे ट्रेलर, रिलीज डेट, कीमत और उपलब्धता की नई डिटेल्स सामने आ रही हैं, फैंस का उत्साह बढ़ता जा रहा है. GTA 6 को लेकर कई जानकारी अब तक सामने आ चुकी हैं. हम आपको GTA 6 के बारे में सारी डिटेल्स यहां पर बताने जा रहे हैं.
अपने मेगा ओपन-वर्ल्ड सेटिंग, दो मुख्य किरदारों—जेसन और लूसिया—और बेहतर गेमप्ले मैकेनिक्स के साथ, GTA 6 अब तक का सबसे महत्वाकांक्षी गेम बनने की राह पर है. यह ओपन-वर्ल्ड गेमिंग में क्रांति ला सकता है.
दूसरा ट्रेलर: कब और क्या उम्मीद करें?
GTA 6 का दूसरा ट्रेलर 1 अप्रैल 2025 को रिलीज होने की उम्मीद है. फैंस इसके लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. पहला ट्रेलर दिसंबर 2023 में आया था, जिसमें मुख्य किरदार जेसन और लूसिया का परिचय हुआ और Vice City की वापसी की पुष्टि हुई. अगले ट्रेलर में गेम की कहानी, गेमप्ले और नए फीचर्स की झलक मिलने की संभावना है. फैंस को उम्मीद है कि यह ट्रेलर Vice City के मॉडर्न अवतार और इसके इर्द-गिर्द की दुनिया को और विस्तार से दिखाएगा.
यह भी पढ़ें: BFF को खोजने से Incognito Mode तक.. ज्यादातर लोगों को नहीं पता WhatsApp की ये 6 सीक्रेट टिप्स और ट्रिक्स
रिलीज डेट और प्लेटफॉर्म
Rockstar Games ने पुष्टि की है कि GTA 6 आधिकारिक तौर पर 2025 के फॉल सीजन में रिलीज होगा, जिसमें सितंबर से नवंबर तक का टेंटेटिव विंडो है. अटकलों के मुताबिक, 17 सितंबर 2025 की तारीख सबसे संभावित है. यह डेट GTA V की रिलीज की 12वीं सालगिरह के साथ मेल खाती है.
गेम सबसे पहले PlayStation 5 और Xbox Series X/S पर आएगा, जबकि PC वर्जन 2026 में आने की उम्मीद है. ऐसा Rockstar पहले भी कर चुका है.
प्री-ऑर्डर और उपलब्धता
अमेरिका और भारत के रिटेलर्स GTA 6 के लिए भारी डिमांड की तैयारी कर रहे हैं. कुछ विदेशी रिटेलर्स ने अनऑफिशियल प्री-ऑर्डर शुरू कर दिए हैं, लेकिन फैंस को सलाह दी जाती है कि वे Rockstar के ऑफिशियल ऐलान का इंतजार करें ताकि किसी भी जोखिम से बचा जा सके.
कितना खर्च आएगा?
GTA 6 की हाई डेवलपमेंट और प्रोडक्शन कॉस्ट को देखते हुए इसकी कीमत भी ज्यादा होने की उम्मीद है. बेसिक एडिशन की कीमत भारत में करीब ₹5,999 और अमेरिका में $70 हो सकती है. वहीं, स्पेशल एडिशन्स $100 (लगभग ₹7,299) तक जा सकते हैं, जिनमें एक्सक्लूसिव इन-गेम बोनस और कलेक्टिबल्स शामिल हो सकते हैं. हालांकि, ये आंकड़े अभी कन्फर्म नहीं हुए हैं.
ओपन-वर्ल्ड मैप और सेटिंग
GTA 6 का विशाल ओपन-वर्ल्ड मैप फ्लोरिडा से प्रेरित होगा, जिसमें Vice City के साथ-साथ दलदली इलाके और ग्रामीण क्षेत्र शामिल होंगे. यह मॉडर्न Vice City पहले से कहीं ज्यादा खूबसूरत और रियलस्टिक होगा. यह सोशल मीडिया और इन्फ्लुएंसर कल्चर को पैरोडी करता हुआ दिखेगा.
गेमप्ले और किरदार
गेम में दो मुख्य किरदार होंगे—लूसिया, जो सीरीज की पहली फीमेल लीड है और जेसन उसका पार्टनर. ट्रेलर में लूसिया को जेल में दिखाया गया था, जो बाद में जेसन के साथ भागती नजर आई. बेहतर AI, अपडेटेड फिजिक्स और स्मार्ट नॉन-प्लेयर कैरेक्टर्स (NPCs) के साथ GTA 6 का अपग्रेडेड Wanted सिस्टम एक डायनामिक और इंगेजिंग एक्सपीरियंस देने की कोशिश करेगा. फिलहाल फैन्स को इसके दूसरे ट्रेलर का इंतजार है.
यह भी पढ़ें: साइबर स्कैम होते ही सबसे पहले करें ये काम, मिल जाएंगे फ्रॉड में गए पैसे, ज्यादातर लोगों को नहीं है पता
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile