डाटा सुरक्षा के लिए जीएसएमए का डिजिटल घोषणापत्र तैयार

Updated on 26-Jan-2018
By
HIGHLIGHTS

घोषणापत्र के मसौदे में डिजिटल आचरण, जिम्मेदारियां, डाटा गोपनीयता और सुरक्षा के बारे में बातें कही गई है।

डेटा सुरक्षा और गोपनीयता सुनिश्चित करने के लिए वैश्विक दूरसंचार उद्योग संगठन जीएसएमए ने एक डिजिटल घोषणापत्र के मसौदे को मंजूरी दी है। जीएसएमए के अध्यक्ष सुनील भारती मित्तल ने यह जानकारी दी। 

'ए डिजिटल फ्यूचर दैट वी सपोर्ट एंड स्ट्राइव फॉर' शीर्षक डिजिटल घोषणापत्र को इंटरनेशनल चैंबर ऑफ कॉमर्स (आईसीसी) और वर्ल्ड इकॉनमिक फोरम (डब्ल्यूईएफ) के दूरसंचार प्रशासन के साथ मिलकर तैयार किया गया है। 

भारती एयरटेल के अध्यक्ष ने यहां वर्ल्ड इकॉनमिक फोरम (डब्ल्यूईएफ) में 'डेटा रेस्पांसबिलिटी इन ए फ्रैक्चर्ड वर्ल्ड' विषय पर पैनल चर्चा में कहा, "जीएसएमए के पास डेटा को गोपनीय और सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी है। हमने एक डिजिटल घोषणापत्र के मसौदे को मंजूरी प्रदान की है, जिसे दुनिया भर की दूरसंचार कंपनियों को उनकी राय जानने के लिए भेजा जाएगा।"

घोषणापत्र के मसौदे में डिजिटल आचरण, जिम्मेदारियां, डेटा गोपनीयता और सुरक्षा के बारे में बातें कही गई है। यह खबर ऐसे वक्त पर आई है, जब दुनिया भर में 28 जनवरी के दिन को डेटा निजता दिवस घोषित किया है, जिसका लक्ष्य जागरूकता बढ़ाना और निजता और डेटा सुरक्षा को लेकर सर्वोत्तम प्रथाओं को बढ़ावा देना है। 

मित्तल ने कहा, "अगर डेटा मशीनों में रखी है तो लोगों को इससे कोई परेशानी नहीं है। लेकिन उन्हें चिंता तब होती है, जब यह मनुष्यों के हाथ लगती है। हमें मशीनों को हैकप्रूफ और सुरक्षित बनाना होगा।"

IANS

Indo-Asian News Service

Connect On :
By