इस e-marketplace (GeM) की वजह भ्रष्टाचार कम होने में और इस प्रक्रिया में पुर्णत: पारदर्शकता आ जाएगी.
देश में बढ़ता हुआ भ्रष्टाचार रोकने तथा कम करने के लिए भारत सरकारने एक नई वेबसाइट शुरु की है, जिसका नाम है Government e-Marketplace (GeM). इस वेबसाइटद्वारा अब हम सरकार के विभिन्न डिपार्टमेंट्स से गुड्स आणि सर्विसेस खरीद सकते है. इस e-marketplace (GeM) की वजह भ्रष्टाचार कम होने में और इस प्रक्रिया में पुर्णत: पारदर्शकता आ जाएगी, ऐसा भारत सरकार का कहना है.
उसके साथ ही यह e-marketplace के माध्यम से e-bidding (ऑनलाइन बोली) और e-auction (ऑनलाइन निलामी) भी कर सकते है. इस GeM में डेस्कटॉप, लैपटॉप्स, UPS, एअर कंडिशनर्स और कई सारी सेवाओं को इस वेबसाइट के माध्यम से खरीद सकते है.
इस GeM वेबसाइट की मदद से खरीददारों को लिस्ट में उन्हें जो चाहिए वो प्रोडक्ट्स चुन सकते है, साथ ही उसकी अन्य प्रोडक्ट्स के साथ तुलना भी कर सकते है. जिससे खरीददार और विक्रेता के बीच एक ट्रान्सपरन्सी रहेगी और खरीददार उस प्रोडक्ट की सही कीमत लगवा सकता है.