सरकार ने बदल दिया है SIM Card से जुड़ा ये नियम, जानें अब क्या हैं नए नियम

Updated on 21-Sep-2021
HIGHLIGHTS

सिम खरीदने के लिए नहीं देने होंगे फ़िज़िकल डोक्यूमेंट

KYC के लिए भारत सरकार ने बदले नियम

अब केवल Rs 1 में होगी e-KYC

मोबाइल फोन (Mobile phone) आज के दौर में सबकी अहम ज़रूरत बन गया है। आजकल हमारे हर काम मोबाइल (smartphone) से जुड़े होते हैं वो बात ओर है कि हर यूजर अपने पॉकेट और ज़रूरत के हिसाब से सस्ते मोबाइल फोन (saste mobile phone) या महंगे फोन का उपयोग करता है। हाल ही में भारत सरकार (Indian Gov) ने मोबाइल नंबर या टेलीफोन कनेक्शन से जुड़े नियमों को बदला है। यह भी पढ़ें: केवल 299 रुपये में 30GB डेटा और ये तगड़े बेनेफिट्स ऑफर करता है ये Airtel Plan, देखें डिटेल्स

सरकार ने बदले KYC के नियम

अब नया मोबाइल नंबर (New mobile number) लेने के लिए पूरी KYC (केवाईसी) प्रक्रिया डिजिटल होगी, यानि KYC (केवाईसी) के लिए आपको किसी तरह का कोई कागज़ या फॉर्म जमा नहीं करना होगा। पॉस्टपेड (postpaid) सिम को प्रीपेड (prepaid) कराने में, या सिम पोर्ट कराने के लिए भी अब कोई फॉर्म जमा नहीं करना होगा। यह भी पढ़ें:  Samsung Galaxy M52 5G की नई लॉन्च आई सामने, 28 सितम्बर को लॉन्च होगा सस्ता 5G Phone

e-KYC (ई-केवाईसी) के लिए देना होगा Rs 1 चार्ज

सरकार ने मोबाइल संबंधी नियमों को बदलते हुए अब self KYC (सेल्फ केवाईसी) की मंजूरी दे दी है जो ऐप आधारित होगी। इस e-KYC (ई-केवाईसी) के लिए केवल 1 रुपये चार्ज देना होगा। इसके अलावा, पॉस्टपेड (postpaid) सिम को प्रीपेड (prepaid) कराने में, या सिम पोर्ट कराने के लिए अब कोई KYC की आवश्यकता नहीं होगी। कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इस फैसले को मंजूरी दी गई थी। यह भी पढ़ें: Amazon Great Indian Festival: देखें कैसे मिलेगा धमाकेदार कैशबैक और कौन सी डील्स करेंगी आपको मालामाल

अब नहीं करना होगा कोई डॉकयुमेंट जमा

रिपोर्ट के मुताबिक, KYC (केवाईसी) के लिए किसी भी तरह का कोई डॉकयुमेंट या फॉर्म नहीं जमा करना होगा और इसके लिए डिजिटल KYC की जाएगी। अब ग्राहक नया मोबाइल नंबर, टेलीफोन कनेक्शन लेने के लिए KYC पूरी तरह से डिजिटल होगी। अगर कोई ग्राहक अपने प्रीपेड नंबर को पोस्टपेड में या प्रीपेड में बदलता है तो उसे हर बार KYC करानी होती है लेकिन अब केवल Rs 1 में ही केवाईसी (KYC) हो जाएगी। यह भी पढ़ें: Samsung फैंस की बल्ले-बल्ले! 6000mAh बैटरी वाला सस्ता फोन अब मिल रहा है और भी सस्ते में

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :