Ola-Uber के बुरे दिन! आ रही सरकारी टैक्सी सर्विस, अमित शाह ने कर दिया ऐलान, देशभर में उपलब्ध होगी सेवा

Ola-Uber को कड़ी टक्कर मिलने वाली है. सरकार एक टैक्सी सर्विस लॉन्च करने वाली है. इसकी घोषणा अमित शाह ने कर दी है. इससे ड्राइवर्स के साथ लोगों को भी फायदा मिलेगा. केंद्र सरकार ने ‘सहकार टैक्सी’ नाम से एक नई टैक्सी सर्विस लॉन्च करने का ऐलान किया है. Sahkar Taxi में लोगों को बाइक, कैब और ऑटो राइड्स का ऑप्शन मिलेगा.
आज संसद में इसकी घोषणा करते हुए केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा, “सहकार टैक्सी देशभर में टू-व्हीलर टैक्सी, ऑटो-रिक्शा और फोर-व्हीलर टैक्सी रजिस्टर करेगी.” उन्होंने कहा कि उनका मकसद है कि ड्राइवर्स की कमाई सीधे उनके पास जाए. उन्हें बड़ी कंपनियों को हिस्सा देने की जरूरत नहीं है.
शाह ने आगे कहा, “इस सर्विस का मुनाफा किसी बड़े उद्योगपति के पास नहीं जाएगा, बल्कि सिर्फ गाड़ी चलाने वालों के हाथ में रहेगा.” सहकार टैक्सी पूरे देश में उपलब्ध होगी और अगले कुछ महीनों में शुरू हो जाएगी.
इसके अलावा, एक सहकारी इंश्योरेंस कंपनी भी बनाई जाएगी, जो देश के सहकारी सिस्टम में इंश्योरेंस सर्विस देगी. शाह ने दावा किया, “थोड़े ही वक्त में ये प्राइवेट सेक्टर की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी बन जाएगी.”
यह भी पढ़ें: OnePlus से लेकर Samsung तक, सालों-साल चलते हैं ये 6 स्मार्टफोन ब्रांड, रहेंगे हमेशा नए
सहकार टैक्सी ओला-उबर से कैसे अलग होगी?
सहकार टैक्सी का मिशन है—पैसेंजर्स के लिए सस्ता ट्रांसपोर्ट उपलब्ध करवाना. जबकि ड्राइवर्स के लिए इसका मकसद बेहतर कमाई उपलब्ध करवाना है. प्राइवेट राइड-हेलिंग सर्विसेज के उलट, यहां सारी कमाई ड्राइवर्स को मिलेगी जिससे उनकी जेब और मजबूत होगी. सरकार इस सिस्टम को सपोर्ट करने के लिए एक सहकारी इंश्योरेंस कंपनी भी ला रही है.
पहले से मौजूद मॉडल्स
आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में “यात्री साथी” नाम की सर्विस पहले से चल रही है. यह कई शहरों तक फैल चुकी है. केरल ने 2022 में “केरल सवारी” शुरू की थी, लेकिन अब इसे बेहतर फेयर और टेक्नोलॉजी के साथ दोबारा लॉन्च करने की तैयारी है.
यह भी पढ़ें: एक कॉल से बर्बाद हो जाएगी पूरी जिंदगी, मार्केट में चल रहा नया स्कैम, ऐसे रखें अपने आपको सेफ
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile