गोप्रो आधिकारिक तौर पर भारत में लॉन्च

Updated on 03-Jun-2016
HIGHLIGHTS

अभी तक इसकी कीमत के बारे में कुछ भी नहीं बताया गया है, लेकिन इसकी कीमत RS. 20,000 से शुरू होगी.

गोप्रो ने रिलायंस डिजिटल के साथ पार्टनरशिप के तहत भारत में अपनी गोप्रो कैमरा सीरीज पेश की है. इसके तहत गोप्रो ने हीरो सेशन, हीरो 4 सिल्वर और हीरो 4 ब्लैक कैमरे पेश किए हैं. वैसे बता दें कि यह कैमरे ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर भी उपलब्ध होंगे.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Samsung Galaxy S7 HINDI Video

अगर कीमत के बारे में बात करें तो अभी तक आधिकारिक तौर पर तो इनकी कीमत के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन गोप्रो हीरो 4 सेशन अमेज़न पर Rs. 20,650 की कीमत के साथ देखा गया है. वहीँ हीरो 4 सिल्वर की कीमत Rs. 31,825 और हीरो 4 ब्लैक की कीमत Rs. 45,990 है.

इसका सबसे आधार वर्जन, हीरो सेशन HD इमेज क्वालिटी देता है, इसकी पिक्सल क्वालिटी 1440 पिक्सल है और यह 8 मेगापिक्सल की स्टील इमेज देता है. यह वाटरप्रूफ है. इसे एक बटन से कंट्रोल किया जा सकता है. वहीँ हीरो 4 स्लिवर 2.7K HD वीडियो रेजोल्यूशन पर रिकॉर्डिंग कर सकता है और 12 मेगापिक्सल की इमेज ले सकता है. हीरो 4 ब्लैक 4K अल्ट्रा HD वीडियो रिकॉर्ड करता है. ये तीनों कैमरे वाई-फाई और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आते हैं. इनको गोप्रो स्मार्टफ़ोन ऐप के जरिए कनेक्ट किया जा सकता है.

इसे भी देखें: आईबॉल स्लाइड 3G Q27, बायो-मेट टैबलेट्स लॉन्च, कीमत क्रमश: Rs. 11,999 और Rs. 7,999

इसे भी देखें: शाओमी जल्द पेश कर सकता है 4.3-इंच डिस्प्ले वाला नया फ़ोन

Connect On :