अभी तक इसकी कीमत के बारे में कुछ भी नहीं बताया गया है, लेकिन इसकी कीमत RS. 20,000 से शुरू होगी.
गोप्रो ने रिलायंस डिजिटल के साथ पार्टनरशिप के तहत भारत में अपनी गोप्रो कैमरा सीरीज पेश की है. इसके तहत गोप्रो ने हीरो सेशन, हीरो 4 सिल्वर और हीरो 4 ब्लैक कैमरे पेश किए हैं. वैसे बता दें कि यह कैमरे ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर भी उपलब्ध होंगे.
अगर कीमत के बारे में बात करें तो अभी तक आधिकारिक तौर पर तो इनकी कीमत के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन गोप्रो हीरो 4 सेशन अमेज़न पर Rs. 20,650 की कीमत के साथ देखा गया है. वहीँ हीरो 4 सिल्वर की कीमत Rs. 31,825 और हीरो 4 ब्लैक की कीमत Rs. 45,990 है.
इसका सबसे आधार वर्जन, हीरो सेशन HD इमेज क्वालिटी देता है, इसकी पिक्सल क्वालिटी 1440 पिक्सल है और यह 8 मेगापिक्सल की स्टील इमेज देता है. यह वाटरप्रूफ है. इसे एक बटन से कंट्रोल किया जा सकता है. वहीँ हीरो 4 स्लिवर 2.7K HD वीडियो रेजोल्यूशन पर रिकॉर्डिंग कर सकता है और 12 मेगापिक्सल की इमेज ले सकता है. हीरो 4 ब्लैक 4K अल्ट्रा HD वीडियो रिकॉर्ड करता है. ये तीनों कैमरे वाई-फाई और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आते हैं. इनको गोप्रो स्मार्टफ़ोन ऐप के जरिए कनेक्ट किया जा सकता है.