GoPro Hero5 ब्लैक कैमरा की कीमत Rs. 38,000 है वहीँ GoPro Hero5 सेशन की कीमत Rs. 29,500 है.
GoPro ने भारत में अपनी Hero5 सीरीज के नए कैमरा पेश किये हैं. आपको बता दें कि GoPro Hero5 ब्लैक एक हायर एंड वाला कैमरा है जिसकी कीमत Rs. 38,000 है. साथ ही अगर दूसरे कैमरा की बात करें तो वह GoPro Hero5 सेशन है जिसकी कीमत Rs. 29,500 है. इसके अलावा आपको बता दें कि ये दोनों ही कैमरा ऑटो-अपलोडिंग फोटो लेने और ग्रोप्रो प्लस के लिए विडियो बनाने में सक्षम हैं. यह एक सब्सक्रिप्शन पर आधारित एक सेवा है जो इन कैमरा से ली गई तस्वीरों को एडिट करने के साथ साथ शेयर करने में भी मदद करता है. इसे आप कंप्यूटर और फ़ोन दोनों पर ही इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा दोनों ही कैमरा 10 मीटर गहरे पानी में रहने के बाद भी ख़राब नहीं होने वाले हैं दोनों ही वाटरप्रूफ हैं. इसके अलावा दोनों ही में आपको इमेज स्टेबिलाइजेशन और वॉयस कण्ट्रोल मिल रहा है वो भी पूरी सात भाषाओँ में.
आपको अब इनके कुछ फीचर्स और स्पेक्स के बारे में बताते हैं. GoPro Hero5 ब्लैक में आपको 2-इंच की टच स्क्रीन मिल रही है. साथ ही आपको बता दें कि ये 30fps के साथ 4K विडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है. वहीँ अगर हम इसे Hero4 से तुलना करें तो वह 25fps पर 4K रिकॉर्डिंग कर सकता था. इसके अलावा अगर बात करें तो इसमें आपको 12MP का वाइड-एंगल का सेंसर मिल रहा है जो Hero4 में भी था. वहीँ अगर दूसरे कैमरा GoPro Hero5 सेशन की बात करें तो इसमें 10MP का सेंसर मिल रहा है जो 30fps पर 4K रिकॉर्डिंग कर सकते हैं.